Bhawani Singh FIR: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. हजरतगंज कोतवाली में शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है. भारतीय दंड संहिता अधिनियम के तहत राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर धारा 120B, 419, 420, 467, 468, 469, 471 और 506 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
द प्रॉपर्टीज की भानवी सिंह निदेशक है. कंपनी के पूर्व निदेशक ने ही उन पर मुकदमा दर्ज करवाया है. आशुतोष का आरोप है कि दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से उन्हें हटाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी गठन के समय से वह इसके शेयर धारक हैं. उन्हें फर्जी हस्ताक्षर कर फ्रॉड करके कंपनी से हटाया गया है. जिसकी शिकायत कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में की गई थी. कंपनी के शेयर में भी भानवी सिंह ने फ्रॉड किया है.
एफआईआर में क्या-क्या हैं दर्ज
शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह ने एफआईआर कॉपी में दर्ज कराया कि उक्त कंपनी का पंजीकरण कंपनी रजिस्ट्रार कार्यालय कानपुर में कराया था. उपरोक्त कंपनी जमीन जायदाद की खरीद-बिक्री एवं विकसित करने का काम करती है. कंपनी की स्थापना के बाद से ही लगातार प्रार्थी अपनी कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से कंपनी को विकसित करने में लगा रहा. जिससे कंपनी को पहचान एवं लाभ भी प्राप्त होने लगा. लगातार कंपनी की वृद्धि एवं लाभ देख निदेशक भानवी कुमारी के मन में और अधिक लालच उत्पन्न हो गया और फिर उन्होंने कंपनी पर एकाधिकार करने की कोशिश करने लगी.
फर्जी त्यागपत्र तैयार किया गया
भावनी सिंह ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव डालने लगी. जिसका प्रार्थी ने कड़ा विरोध किया. तब भानवी कुमारी ने धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास तुम्हें निकालने के और भी कई रास्ते हैं. फिर निदेशक भानवी कुमारी ने अपने सहयोगियों के साथ षड्यंत्र कर छलपूर्वक प्रार्थी के मूल्यवान प्रतिभूति (शेयर) की प्रकृति बदल एवं निदेशक पद से हटाने के लिए प्रार्थी के हस्ताक्षर की कूट रचना की. निदेशक के पद से इस्तीफा देने का फर्जी इस्तीफा तैयार कर दिनांक 27.03.2017 को कंपनी के उपरोक्त कार्यालय भदरी हाउस 5 शाहनजफ रोड हजरतगंज लखनऊ में आयोजित बोर्ड मीटिंग में फर्जी इस्तीफा तैयार किया.
जान से मारने की धमकी दी गई
वहीं इस्तीफे को कंपनी रजिस्ट्रार कार्यालय को सूचनार्थ प्रेषित कर दिया. दिनांक 24.07.2017 को पोर्टल के माध्यम से जानकारी होने पर प्रार्थी ने कंपनी रजिस्ट्रार कार्यालय कानपुर को फर्जी इस्तीफा निरस्त करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया.जिसकी जानकारी जब भानवी कुमारी एवं उनके सहयोगियों को हुई तो प्रार्थी को जान से मारे जाने की धमकी दी जाने लगी. जिससे डर प्रार्थी ने पैरवी करना और कार्यालय जाना बंद कर दिया था.
भानवी कुमारी ने कंपनी के शेयर में किया हेरफेर
आशुतोष सिंह ने शिकायत में कहा कि भानवी कुमारी की कूटरचना एवं दुर्भावना उपरोक्त कंपनी के गठन के समय से ही प्रतीत होती लगती है. क्योंकि कंपनी के पंजीकरण के समय शादीशुदा होने के उपरान्त भी कपनी के दस्तावेजों में पिता का नाम अंकित किया गया. जबकि कार्यालय का पता अपने पति के आवास का दिया था. इसी प्रकार भानवी कुमारी ने मेरे साथ छल कपट किया और धोखे से हस्ताक्षर, इस्तीफा पर बना निदेशक पद से बिना किसी सूचना से हटा दिया गया. साथ ही साथ मेरे फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग कर मेरे शेयर में हेरफेर एवं अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में जारी की AAP की 5 गारंटी, फ्री बिजली और हर महीने 1000 रुपये का वादा