Kundarki By Election: 'मेरे जीतने पर पुलिस को लाइसेंस दिखाने की जरूरत नहीं' बीजेपी प्रत्याशी का बयान वायरल
Kundarki By Election 2024: BJP ने कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. उपचुनाव से पहले बूथ कार्यकर्ता मीटिंग में रामवीर सिंह के जरिये दिया गया बयान वायरल हो रहा है. जानें क्या कहा?
Kundarki Bypoll Election 2024: मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर वोटर्स को साधने के लिए ऐड़ी चोटी काक जोर लगे रहे हैं. रामवीर सिंह ठाकुर का चुनावी कार्यक्रम दिया गया बयान चर्चा में है.
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख को किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस को रखने की जरुरत नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पन्ना प्रमुख की डायरी ही उनका लाइसेंस होगी और किसी पुलिस वाले में हिम्मत नहीं है जो आपको पकड़ ले.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा?
कुंदरकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने कहा, "अब मोटरसाइकिल पकड़े जाने पर किसी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, बीमा कागज दिखाने की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि सिर्फ बीजेपी की डायरी दिखाने से ही पुलिस वाले आपकी मोटरसाइकिल को छोड़ देंगे." उन्होंने कहा, "किसी पुलिस वाले की हिम्मत नहीं होगी कि वह आपको पकड़ ले."
रामवीर सिंह ठाकुर ने कहा, "फिर भी अगर कोई पुलिस वाला पकड़ लेता है तो बस बीजेपी की यह पन्ना प्रमुख वाली डायरी दिखा देने से काम चल जाएगा और कोई सिपाही आपकी गाड़ी पकड़ने का साहस नहीं करेगा." उनके इस बयान की वीडियो वायरल हो गई.
बीजेपी के दिग्गज नेता भी थे मौजूद
रामवीर सिंह ठाकुर कुंदरकी में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. जब बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर यह बयान दे रहे थे, उस समय मंच पर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. रामवीर सिंह ठाकुर बीजेपी के टिकट पर चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक वह एक बार भी विधायक नहीं बन पाये हैं.
रामवीर सिंह ठाकुर के विधायक निर्वाचित हो जाने पर उनके विधान सभा क्षेत्र में क्या होगा, यह वे अभी से बता रहे हैं. मुरादाबाद में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन बीजेपी प्रत्याशी के इस बयान पर क्या कार्यवाही करता है?
ये भी पढ़ें: वाराणसी में दीपावली पर दिखा भाईचारा, मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान राम की आरती