(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
11 मुस्लिम उम्मीदवार और हिंदू प्रत्याशी, BJP ने सपा का तिलिस्म तोड़कर 31 साल बाद लहराया भगवा
Kundarki By Election Result 2024: बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे और आखिरी राउंड तक उन्होंने इस बढ़त को बरकरार रखा और 170371 वोट पाकर उन्होंने जीत दर्ज की.
UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के 9 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं, इस चुनाव में बीजेपी ने सात, रालोद ने एक और समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. हालांकि इस चुनाव में सबसे अधिक चर्चा कुंदरकी सीट की हो रही है, इस सीट पर बीजेपी ने सपा का तिलिस्म तोड़ते हुए 31 साल बाद जीत का स्वाद चखा है.
पश्चिमी यूपी की मुस्लिम बहुल्य इलाके वाली इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने कुल पड़े वोटों में तीन चौथाई वोटों पर कब्जा किया और बाकी 11 प्रत्याशी एक चौथाई वोटों पर ही सिमट गए. बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ने तीन बार के विधायक सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को 144791 वोटों से हराया है. इतनी बड़ी जीत को देखकर सभी चौंक गए हैं.
कुंदरकी सीट पर 11 मुस्लिम प्रत्याशी थे और रामवीर सिंह ही अकेले हिंदू थे. बीजेपी ने कुंदरकी में ऐसा खेल खेला कि इस सीट पर 31 साल बाद जीत हासिल की. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे और आखिरी राउंड तक उन्होंने इस बढ़त को बरकरार रखा और 170371 वोट पाकर उन्होंने जीत दर्ज की. रामवीर सिंह की वोटों की जीत का अंतर 144791 वोट रहा जो काफी अधिक है.
सपा का गढ़ मानी जाती है कुंदरकी
कुंदरकी उपचुनाव में बीजेपी की जीत की चर्चा हर जगह है, कुंदरकी सपा का गढ़ मानी जाती है लेकिन इसमें बीजेपी ने सेंध लगाकर सभी को चौंका दिया है. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिमों की सभा में जालीदार टोपी और अरबी रुमाल पहनकर वोट मांगते नजर आए थे. इसके अलावा बीजेपी की मुस्लिम नेता भी कुंदरकी में डेरा डाले हुए थे और घर-घर जाकर वोट मांगे थे.
कुंदरकी सीट पर किसे कितने वोट
रामवीर सिंह (बीजेपी)- 170371
मोहम्मद रिजवान (सपा)- 25580
रफतउल्ला (बसपा)- 1099
चांद बाबू (आसपा) 14201
मोहम्मद वारिस (एआईएमआईएम)- 8111
साजेब (सम्राट मिहिर पा) 102
मसरूर (निर्दलीय)- 141
मोहम्मद उवैश (निर्दलीय)- 118
मोहम्मद उवैश (निर्दलीय)- 260
रिजवान अली (निर्दलीय)- 483
रिजवान हुसैन (निर्दलीय)- 758
शौकीन (निर्दलीय)- 292
नोटा- 581
'असली पिक्चर अभी बाकी है', उपचुनाव के नतीजों पर योगी के मंत्री ने 2027 का भी कर दिया जिक्र