Kundarki By-Election: 'देश की जनता भाजपा का हिंदूवाद...', उपचुनाव में प्रचार के दौरान बोले सपा नेता श्याम लाल पाल
UP News: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कुंदरकी में प्रचार के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार हो गई है. साथ ही साथ कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से गड़बड़ है.
Kundarki By Election 2024: उत्तर प्रदेश की कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. वहीं नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है. बता दें कि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी उपचुनाव होना है, जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्याम लाल पाल प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा का हिंदूवाद , मुसलमान वाद और तमाम वाद समझ ली है. हिंदुस्तान की जनता अब इन्हें जान चुकी है. वह सिर्फ भारत के संविधान के नाम पर वोट देना चाहती है.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इस देश से सिंगोल की व्यवस्था को खत्म किया है. राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होगा. कुलीन तंत्र को समाप्त किया, लोकतंत्र के पर्व पर लोग अपना वोट डालकर अपना राजा खुद चुनेंगे.अब देश की जनता संविधान को बचाने के लिए अपना राजा खुद चुनने जा रही है जिसके नेता इंडिया गठबंधन के नेता अखिलेश यादव हैं. झांसी की घटना पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार हो गई है.
पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं
उन्होंने यह भी कहा कि यह लापरवाह लोग हैं, इसी तरह गोरखपुर में 70 बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिली थी और अब झांसी में यह घटना हुई है जो दुखद है. पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हुई हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था इनकी पूरी तरह गड़बड़ है. साथ ही साथ इनकी कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से गड़बड़ है. बीजेपी सरकारी तंत्र से चुनाव में काम लेना चाहती है. लेकिन समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर चुनाव जीतने का काम करेगी.
मुस्लिम तो उनके साथ है ही नहीं
सरकार हमारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है, लेकिन हम चुनाव में डटे हुए हैं.समाजवादी पार्टी के विधायक समरपाल सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ब्राह्मण होकर मुसलमानों का सम्मेलन कर रहे हैं. जबकि मुस्लिम तो उनके साथ है ही नहीं, अगर उन्हें सम्मेलन करना था तो ब्राह्मणों का सम्मेलन करना चाहिए था. लेकिन उनके साथ कोई नहीं है.ये लोगों को भ्रम में डालने का काम करते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी का एक भी वोट कटने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूपी महिला आयोगा का बड़ा ऐलान, जिम ट्रेनर, टेलर और पार्लर में पुरुषों की जगह महिलाओं को नियुक्त करने के निर्देश