Kundarki By Election: 'यह चुनाव आरएसएस और भाजपा से नहीं', कुंदरकी उपचुनाव में बोले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर योगी में दम है तो वे पुलिस प्रशासन का सहारा ना लें और अकेले विकास के नाम पर चुनाव लड़ें.
Kundarki By Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने अखिलेश यादव के मंच से धमकी भरी बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि आज जैसी नाइंसाफी हो रही है, ऐसी इतिहास में पहले कभी नहीं हुई. आज ग्राम प्रधानों, पेट्रोल पंप वालों, स्कूल वालों और राशन वालों को नोटिस भेजे जा रहे है. उन्हें लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान के परिवार वालों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है. सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके अंदर ताकत है तो पुलिस प्रशासन का सहारा ना लें. अकेले विकास के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाओ तो इंशाल्लाह भाजपा की जमानत जब्त हो जाएगी. यहां की जनता डरने वाली नहीं है यहां की जनता ने मेरे दादा मोहतरम को पांच पांच बार सांसद बनाया और मुझे भी एक बार विधायक और सांसद बनाया है.
'जनता डरने वाली नहीं है'
सांसद बर्क ने यह भी कहा कि जनता डरने वाली नहीं है. कितना भी लाठी चार्ज कर लो अगर हमारी जनता पोलिंग बूथ तक पहुंच गई तो यहां हमारी सीट ऐतिहासिक वोटो से जीतने वाली है, कोई रोकने वाला नहीं होगा. हमारे नेता अखिलेश यादव किसी धर्म या जाति को बांटने की बात नहीं करते. लेकिन योगी आदित्यनाथ लोगों को धर्म और जाति में बांटने की बात करते हैं. कुंदरकी आकर योगी जी क्यों भूल गए अपने नारे को? क्यों यहां तुम्हें सिर्फ समाजवादी पार्टी नजर आई तुम्हारे अंदर इतनी दहशत है तुम डरे हुए हो.
'यह चुनाव आरएसएस और भाजपा से नहीं'
सपा सांसद ने कहा कि इंशा अल्लाह अगर हम सब एक हो गए तो किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि वह यह सीट समाजवादी पार्टी से छीन सके. यह चुनाव आरएसएस और भाजपा से नहीं है, बल्कि यह चुनाव समाजवादी पार्टी और पुलिस प्रशासन के बीच में है और तुम्हें इंशाल्लाह अपनी ताकत का एहसास करना है. एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को देकर सपा प्रत्याशी को जिताओगे. कुंदरकी विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. उससे पहले यहां का चुनावी पर पूरी तरह चल चुका है.
ये भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर के छात्रों ने फिर दिखाया कमाल, तैयार किया रोबोटिक डॉग, जानें विशेषता