Kundarki bypoll 2024 : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा नेता ने वोट देने के लिए मुस्लिमों को खुदा की शपथ दिलाई.उन्होंने हाथ उठवा कर वादा कराया कि इस चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी रामवीर को वोट देंगे.यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने भाजपा प्रत्याशी रामवीर के समर्थन में मुस्लिमों की सभा का आयोजन किया. यहां आए मुस्लिम मतदाताओं ने हाथ उठवाकर शपथ ली कि हम ख़ुदा की कसम खाते हैं कि भाजपा प्रत्याशी रामवीर को वोट देंगे और उन्हें जिताएंगे.
भाजपा नेता के कहने पर यहां आए मुस्लिमो ने हाथ उठा कर ख़ुदा की शपथ लेते हुए भाजपा प्रत्याशी रामवीर को वोट देकर जिताने का वादा किया.इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामवीर ने अपने भाषण की शुरुआत कुरान की आयत बिस्मिल्लाहहिरहमाननिर्रहीम पढ़ कर की और सिर पर टोपी और गले में इस्लामी रुमाल डाल रखा था.भाजपा प्रत्याशी रामवीर बिल्कुल भाईजान वाले अंदाज़ में लोगो के बीच अल्लाह और रसूल की बात करते नज़र आये और अपने विरोधी सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान पर निशाना साधते दिखाई दिए.
'अब डरने की ज़रूरत नहीं'
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अब सपा प्रत्याशी आप लोगो को कहेंगे कि आप भाजपा को वोट करोगे तो काफिर हो जाओगे.वहीं जब ख़ुद उन्होंने 2022 के चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की थी. जिला पंचायत के चुनाव में सपा के विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी को पैसे लेकर वोट दिया था. तब वह काफिर क्यों नहीं हुए तो भाइयों सपा वालों के बहकावे में आने की ज़रूरत नहीं है. वह ख़ुद सपा बसपा भाजपा को वोट देते हैं तो काफिर नहीं होते और आप लोगो को डराते हैं, अब डरने की ज़रूरत नहीं है.
भाजपा प्रत्याशी मुस्लिम मतदाताओं के बीच बिल्कुल इस्लामी अंदाज़ में तकरीर कर रहे थे. इसी दौरान अज़ान की आवाज़ सुनाई देते ही उन्होंने अपना भाषण रोक दिया और अज़ान जब तक होती रही. भाजपा प्रत्याशी शांत होकर मंच पर खड़े रहे और अज़ान ख़त्म होने पर ही उन्होंने अपना भाषण दोबारा शुरू किया.भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर का यह अंदाज़ मुस्लिम मतदाताओं को कितना पसंद आया यह तो 13 नवंबर को मतदान वाले दिन ही पता चलेगा.
भाजपा प्रत्याशी ने खेला मुस्लिम कार्ड
भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में आई मुस्लिमो की भीड़ को भाजपा प्रत्याशी का भाईजान वाला अंदाज़ ज़रूर पसंद आ रहा है.कुंदरकी विधान सभा सीट पर इस बार उप चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी खड़े हैं. जिनमे 11 मुस्लिम है और सिर्फ भाजपा के रामवीर सिंह अकेले हिन्दू प्रत्याशी हैं. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का भाईजान वाला अंदाज़ चर्चाओं में है.इस सीट पर 65 से 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है. इसलिए भाजपा प्रत्याशी ने भी मुस्लिम कार्ड खेल दिया है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस परीक्षा में निरस्त 25 सवालों के लिए ये पुराना फैसला अहम, इस फार्मूले से मिलेंगे नंबर