WATCH: कुंदरकी में पुलिसवालों से भिड़ गए चंद्रशेखर आजाद, इस बात पर आया गुस्सा, जानें- मामला?
Chandrashekhar Azad Viral Video: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पुलिस वालों के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर घमासान तेज हैं. इस बीच नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कुछ पुलिस वालों के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट का है. जिसमें नगीना सांसद पुलिसवालों के हाथ में वोटरलिस्ट देखकर भड़कते हुए दिखाई देते है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रशेखर आजाद पुलिस की टीम को देखते ही उनके पास पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे पास सूचना है कि आप कुछ लोगों के आधार कार्ड इकट्ठा कर रहे हैं, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. इस पर पुलिसवालों ने साफ इनकार किया और कहा कि आपके पास गलत सूचना है हम आधार कार्ड क्यों इकट्ठा करेंगे, हमें जरुरत ही नहीं है.
पुलिसवालों से भिड़े चंद्रशेखर
इस बीच चंद्रशेखर की नजर एक पुलिस वाले के हाथ में कुछ पेपरों पर पड़ती है जिसके बाद उन्होंने पूछा कि इन पेपरों में क्या है. आप ये वोटर लिस्ट क्यों लेकर घूम रहे हो. इसे लेकर यहां घूमने का क्या मतलब है. यहां कौन सी कानून व्यवस्था खराब हो रही है.
View this post on Instagram
इस पर पुलिसवालों ने सफाई दी कि ये हमारा क्षेत्र हैं. निगरानी तो रखनी है पड़ती है. हम यहां रूटीन काम के लिए आए हैं. चंद्रशेखर ने इसके बाद पुलिस से इलाके में निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की. पुलिस वाले भी उन्हें आश्वस्त करते नजर आए हैं कि यहां हर व्यक्ति सुरक्षित हैं जिसे जहां वोट करना है वो वहां वोट करे.
बता दें कि कुंदरकी सीट से आज़ाद समाज पार्टी ने चांद बाबू को चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले चंद्रशेखर ने उनके समर्थन में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया था, जिसमें वो लोगों से ये कहते नज़र आए कि अगर वो चांदबाबू को चुनाव जिताकर भेजेंगे तो वो सरकार से उनके नाइंसाफी का जवाब लेंगे. कुंदरकी सीट पर सपा ने हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि बीजेपी की ओर से रामवीर सिंह ठाकुर मैदान में हैं.