Kundarki Bypoll SP Candidate: लंबे सोच विचार के बाद समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सपा ने कुंदरकी से हाजी मोहम्मद रिजवान को उम्मीदवार बनाया है. हाजी मोहम्मद रिजवान इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. कुंदरकी सीट सपा का गढ़ रही है. इस सीट पर मुस्लिम आबादी निर्णायक भूमिका में माना जाती है. जो जीत और हार तय करती है. 


कुदंरकी सीट पर सपा ने फिर से मुस्लिम चेहरे पर भरोसा जताते हुए हाजी मोहम्मद रिजवान को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन इस बार बहुजन समाज पार्टी, आज़ाद समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM इन तीनों दलों से भी मुस्लिम प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है. सपा उम्मीदवार के आने से अब कुंदरकी में चार मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में मुस्लिम वोटरों में बिखराव देखने को मिल सकता है.


सपा को हो सकता है नुकसान
बीजेपी ने इसी सियासी समीकरण को समझते हुए कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है लेकिन, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से हाफिज मोहम्मद वारिस और बसपा से रिफत उल्लाह उर्फ नेता छिद्दा और चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी से चांद बाबू मलिक के चुनाव मैदान में आने से इस बार मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।.


माना जा रहा है कि इन उम्मीदवारों के आने से इस सीट पर दूसरे दल समाजवादी पार्टी का समीकरण खराब कर सकते हैं. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कुंदरकी सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख कल 25 अक्टूबर को है ऐसे में सपा प्रत्याशी पहले ही अपनी पर्चा दाखिल कर देंगे.


भाजपा ने रामवीर सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है जो इस सीट पर सपा के मोहम्मद रिजवान से दो बार चुनाव हार चुके हैं. रामवीर अभी तक विधान सभा का कोई चुनाव नही जीते हैं लेकिन, भाजपा के नेताओ में इस सीट पर सबसे मजबूत उन्ही को माना जाता है इसलिए एक बार फिर भाजपा ने उन्हीं पर भरोसा जताया है. 


जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, 9 साल बाद लिया अपमान का बदला, हत्या के बाद काट दी नाक