Kundarki By Election: BJP प्रत्याशी ने मुस्लिम मतदाताओं के बल पर किया जीत का दावा, कहा- 'मुझे उनका वोट...'
Kundarki By Election 2024: कुंदरकी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह प्रचार में जुटे हैं. रामवीर का दावा है कि हिंदू-मुस्लिम की खाई मिट चुकी है और इस बार उन्हें मुस्लिम वोट मिल रहे हैं.
Kundarki Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस कुंदरकी उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 11 मुस्लिम प्रत्याशी हैं. इस सीट पर अधिकतर सपा बीएसपी का कब्जा रहा है. बीजेपी इस सीट पर 1993 के बाद कभी नहीं जीती है. इसलिए बीजेपी ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है.
भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि इस बार इस सीट पर हिंदू मुसलमान के बीच की खाई मिट गई है. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा को वोट कर रहे हैं.दूसरी पार्टियों के नेताओं ने जो हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई खोदी थी उसे हमने पाट दिया है और इस बार हमारी जीत ऐतिहासिक जीत होने वाली है. हमारे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से खुद बात कर रहे हैं और पन्ना प्रमुख बड़ी संख्या में बनाये गए हैं.
'मुझे मुस्लिम वोट मिलता रहा है'
रामवीर सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष खुद कार्यकर्ताओ से मिल कर जानकारियां ले रहे हैं और हमसे ज़्यादा ज़िम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष की है इसलिए वह लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने पूरे दिन दो मंडलों की बैठक ली है. हमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है मुझे टिकट जनता ने ही कराया है और जनता ही जीत करायेगी. मुझे मुस्लिम वोट मिलता रहा है. पिछली बार भी मुझे 25000 मुस्लिम वोट मिला था और मैं दूसरे स्थान पर रह था. लेकिन इस बार मुस्लिम वोट इतनी बड़ी तादाद में मिलने जा रहा है कि एक संदेश यहां से जायेगा कि अब मुसलमान समझ चुका है कि भाजपा और उसकी सरकारों की जो नीतियां हैं वह पूर्णतः मुस्लिमो के हक में हैं.
ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: यूपी की इस सीट पर अखिलेश यादव करेंगे रोड शो! सीएम योगी भी भरेंगे दम, ओवैसी भी दिखाएंगे ताकत