UP Bypolls 2024:  मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने जबरदस्त बढ़त बना ली है जिसके बाद इस सीट पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है. लेकिन बीजेपी ये बढ़ समाजवादी पार्टी को अखर रही है, जिसके बाद अब सपा ने इस सीट को लेकर कानूनी राय लेना का मन बनाया है. माना जा रहा है कि सपा वोटिंग के दिन के तमाम साक्ष्यों और वीडियो को आधार बनाकर कोर्ट में इसे चुनौती दे सकती है. और इस सीट पर दोबारा चुनाव कराने की अपील कर सकती है.


समाजवादी पार्टी का आरोप है कि यह चुनाव पुलिस ने लड़ा है, सत्ता ने लड़ा है, अगर जनता वोट देने से रोका गया.  अगर यहां पर निष्पक्ष तरीके से वोटिंग कराई गई होती तो हम चुनाव बढ़िया तरीके से जीतते. सपा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को भाजपा के लोग बदलना चाहते हैं. कुंदरकी में हमारे लोगों को वोट नहीं देने दिया गया. वोटिंग के दौरान भी इस सीट पर हंगामा होने की खबरें आईं थी. सपा प्रत्याशी हाजी रिदवान खुद पुलिस की बैरिकेडिंग हटाने पहुंच गए थे. 


कुंदरकी पर कानूनी सलाह लेगी सपा


सपा ने आरोप लगाया कि सीसामऊ में भी शासन ने हमारे मतदाताओं को परेशान किया और उन्हें वोट देने नहीं दिया पर फिर भी जनता के आशीर्वाद से हम जीते हैं. जिसके बाद अब सपा ने कुंदरकी उपचुनाव के नतीजों को कोर्ट में चुनौती देने का मन बनाया है. पार्टी का कहना है कि वो अब इस संबंध में कानूनी राय ले रही है जिसके बाद ही वो आगे कोई फैसला लेगी.  


सपा ने कहा कि महाराष्ट्र में हम 22 से 25 सीट लड़ना चाहते थे, पर इंडिया गठबंधन से हमारा समझौता नहीं हो पाया हम 7 सीर लड़े और दो सीट जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं पर गठबंधन एक बार सोचेगा इस विषय में की कहां कमियां रह गई और कैसे उसको सुधारना है.


यूपी उपचुनाव में सपा की करारी हार पर डिंपल यादव बोलीं- गुंडागर्दी चल रही है


कुंदरकी सीट को लेकर बीजेपी यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने लिखा- 'हिंदू मुस्लिम मिल गया, कुंदरकी में कमल खिल गया. कुंदरकी विधानसभा उप-चुनाव प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को  विजय हेतु हार्दिक बधाई एवं शानदार विजय के लिए आशीर्वाद देने हेतु सभी अल्पसंख्यक  मतदाताओं एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.