UP Bypolls: BJP प्रत्याशी के भाईजान वाले लुक ने विरोधियों की बढ़ाई चिंता, कहा- 'पिक्चर अभी बाकी है'
Kundarki bypoll: कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए टोपी और सऊदी रुमाल पहन रहे हैं. उनके 'भाईजान' वाले अंदाज से विरोधी चिंतित हैं.
Kundarki bypoll 2024: चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं के बयान और ड्रेस का मतदाताओं पर गहरा असर पड़ता है.अपनी सुविधा के अनुसार नेता इन्हें समय समय पर बदलते भी रहते हैं.यूपी की 9 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं. जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान बटोगे तो काटोगे चर्चा में है तो अब मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर का भाईजान वाला अंदाज चर्चा में है.
कुंदरकी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मुस्लिम मतदाताओं का वोट पाने के लिए टोपी पहनने और सऊदी अरब वाला रुमाल पहनने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. बल्कि पूरे भाई जान वाले अंदाज़ में वह चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं और अपने कार्यक्रमो में मुस्लिम मतदाताओं की भीड़ देख कर ख़ुश भी नज़र आ रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर जहां भी मुसलमानों के बीच कार्यक्रम में जा रहे हैं. मुसलमान उन्हें टोपी पहना कर और सऊदी अरब वाला रुमाल पहना कर स्वागत कर रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी का भाई जान वाला अंदाज़
रामवीर सिंह ठाकुर तीन बार भाजपा के टिकिट पर विधान सभा का चुनाव लड़े, लेकिन जीत नसीब नहीं हुई और इस बार उनका बदला हुआ है.इस बार भाजपा प्रत्याशी का पूरा फ़ोकस मुस्लिम मतदाता हैं. इसके लिए यूपी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के साथ लगातार मुस्लिम इलाको में सभाएं कर मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा की तरफ़ दावत दे रहे हैं.भाजपा प्रत्याशी का भाई जान वाला अंदाज़ कुंदरकी के मतदाताओं में चर्चा बटोर रहा है.
मुस्लिम प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी
बता दें कि इस सीट पर बाकी के 11 मुस्लिम प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा रही है. अगर भाजपा प्रत्याशी इस तरह चुनाव प्रचार करेंगे तो विरोधियों को परेशानी होने लाज़मी है.अपने भाईजान लुक पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह का कहना है कि मेरे भाई यह तो अभी ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. पिक्चर बड़ी लंबी होने वाली है. विपक्ष के नेता मेरे हुलिए पर निशाना साधते हैं तो साधें मेरे ऊपर फर्क नहीं पड़ेगा. इंसान का अंतर्कर्ण अच्छा होना चाहिए. भरकर्ण पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है. मन के अंदर अच्छा इंसान छुपा होना चाहिए . शैतान नहीं इंसानियत होनी चाहिए.
'भाजपा की ऐतिहासिक जीत होने जा रही'
भाजपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि वस्त्र से इंसान की पहचान नहीं हो सकती दाढ़ी या तिलक से इंसान को आप नहीं पहचान सकते. इंसान को उसके अंदरूनी व्यवहार और आचरण से आप पहचान सकते हैं. रामवीर सिंह के साथ यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं. उनका कहना है कि रामपुर से भी अधिक मतों से कुंदरकी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है.क्योंकि यहां मुसलमान अपने मन से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में आया है. क्योंकि लंबे समय से रामवीर सिंह इन लोगों के बीच काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस परीक्षा में निरस्त 25 सवालों के लिए ये पुराना फैसला अहम, इस फार्मूले से मिलेंगे नंबर