Kundarki Bypolls 2024 Results: उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की आंधी चलती दिख रही है. पाँच राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा के हाजी मोहम्मद रिजवान पर बड़ी बढ़त बना ली है. सपा उनके आसपास भी दिखाई नहीं दे रही है. बीजेपी 23161 वोटों से आगे चल रही है. जबकि सपा को सिर्फ 3743 वोट ही मिले हैं. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू चल रहे हैं. 


कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने लास्ट चुनाव साल 1993 में जीता था, इसके बाद से अबतक बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. अब उपचुनाव में बीजेपी ने ऐसा दांव चल है है कि अखिलेश यादव का किल ढहता हुआ नजर आ रहा है. अगर बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज कर पाती है तो 31 साल बाद इस सीट पर भगवा लहराएगी.


मुरादाबाद की कुंदरकी सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक ही बार साल 1993 में चुनाव जीत सकी है. लेकिन इस बार जिस तरह से चुनाव बीजेपी के पक्ष में जाता दिख रहा है. उससे माना जा रहा है कि भाजपा यहां 31 साल का सूखा दूर कर देगी. कुंदरकी में 65 फीसद मुस्लिम वोटर है जो चुनाव के नतीजों पर असर डालते हैं. लेकिन, इस बार बीजेपी की रणनीति ने सपा का किला ध्वस्त कर दिया है.


बीजेपी की आंधी में सपा ध्वस्त
कुंदरकी में 5 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को भारी बढ़त मिली है. बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को अब तक 26904 वोट मिले हैं वहीं सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को मात्र 3743 वोट मिला है. ऐसे में वो बीजेपी के आसपास तक दिखाई नहीं दे रहे हैं. पांचवें राउंड तक बीजेपी को 23161 वोट की बढ़त है. 


कुंदरकी सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें बीजेपी को छोड़कर बाकी सभी 11 मुस्लिम प्रत्याशी है. चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार भी सिर पर जालीदार टोपी लगाकर मतदाताओं से वोट मांगते हुए दिखाई दिए थे. जिसके बाद उनका ये वीडियो काफी सुर्खियों में आ गया था. हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस सीट पर दौरा किया और जनसभा कर चुनाव का रुख़ बदलने का काम किया. 
 
यूपी उपचुनाव में वोटिंग के बाद से ही जबरदस्त विवाद हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने इन चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रशासन के जरिए मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया और उन्हें पोलिंग बूथ तक जाने नहीं दिया गया. सपा ने कुंदरकी समेत तीन सीटों पर उपचुनाव रद्द करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखी है.