Kundarki ByPolls 2024: मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट (Kundarki By Polls 2024) पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन पर निशाना प्रशासन पर हमला बोला है.
दरअसल कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और नेता पुलिस और प्रशासन पर मतदाताओं को डराने धमकाने और उनकी ईद जब्त करने के आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान ने पुलिस प्रशासन पर अपने रिश्तेदारों को परेशान करने और उनके पेट्रोल पंप व अस्पताल और राशन की दुकान सील करने के आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री कमाल अख्तर ने कहा कि पुलिस और प्रशासन जिस तरह से समाजवादी पार्टी के लोगों को परेशान कर रहा है यह लोकतंत्र में ठीक नहीं है.
कमाल अख्तर ने कहा कि यह सरकार पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल करके हमारे कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी को पर प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को वोट न डालने के लिए दबाव बना रही है. सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान का आरोप है कि पुलिस मेरे भाइयों पर बेटों पर और रिश्तेदारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है और हमें प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन हम चुनाव मैदान में डटे रहेंगे. समाजवादी पार्टी की यहां जीत होने वाली है. पुलिस हमारे लोगों के पहचान पत्र जमा कर रही है.
'विकास के मुद्दे पर लड़ना चाहिये चुनाव'
कहा कि, सरकार को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए पुलिस और प्रशासन की मदद से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि ये लोग पहचान पत्र इसलिए जब्त कर रहे हैं ताकि उनके बदले यह फर्जी वोट डलवा सके जिस तरह इन्होंने रामपुर में डलवाए थे लेकिन यह रामपुर नहीं है यह कुंदरकी है और यहां की जनता हमारे साथ है. समाजवादी पार्टी के नेता और प्रत्याशी लगातार पुलिस और प्रशासन पर मतदाताओं को डराने धमकाने के आरोप लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि, कुंदरकी विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट है और इस सीट पर अधिकतर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अभी तक कब्जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस बार मुस्लिम मतदाताओं के सहारे यहां रामपुर की तरह उपचुनाव में कमल खिलाना चाहती है लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूरी तरह मोर्चा खोल रखा है. चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. इस विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी मुस्लिम है ऐसे में समाजवादी पार्टी की चिंता बढ़ी हुई है.
23 नवंबर को आएंगे नतीजे
AIMIM प्रत्याशी भी यहां चुनाव मैदान में है और चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ख़ुद पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यहां चुनावी जनसभा करने वाले हैं. ऐसे में मुस्लिम मतदाता ही कुंदरकी की विधानसभा सीट पर निर्णायक भूमिका निभाएंगे. इस सीट पर जिसको मुस्लिम मतदाताओं का साथ मिलेगा, वही कुंदरकी का नया विधायक बनेगा. 20 नवंबर को यहां मतदान होना है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर के छात्रों ने फिर दिखाया कमाल, तैयार किया रोबोटिक डॉग, जानें विशेषता