Kundarki ByPolls 2024 Results: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. सपा का मज़बूत किला कहे जाने वाली इस सीट सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने 19वें राउंड तक 98537 वोटों की लीड बना ली है जिसे पाट पाना सपा के लिए मुश्किल है. इस सीट पर बीजेपी की जीत तय है. 31 साल बाद यहां बीजेपी का सूखा खत्म हो रहा है. मुस्लिम बहुल आबादी में बीजेपी की जीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दावा है कि इस सीट पर मुस्लिम वोटरों ने खुलकर कमल को समर्थन दिया है.
कुंदरकी सीट पर शुरुआत में तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान ने आगे निकलते दिखाई दिए थे लेकिन, कुछ राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद तो हर राउंड के साथ वो अपने बढ़त को और बढ़ाते गए और सपा को इतना पीछे छोड़ दिया कि सपा की जीत को असंभव कर दिया.
बीजेपी उम्मीदवार की टोपी का जादू चला
कुंदरकी सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. इस सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. लेकिन इस बार यहां एकतरफा बीजेपी की लहर दिखाई दी. बीजेपी इस सीट पर एक लाख से ज्यादा के अंतर से चुनाव जीतने की ओर है. इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच जिस तरह का मुकाबला देखने को मिला उसके बाद ये माना जा रहा कि इस बार मुस्लिम वोटरों ने भी बीजेपी को खुलकर समर्थन किया.
चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो नमाजी टोपी पहनकर वोट मांगते हुए दिख रहे थे. सपा ने इसे लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश भी की लेकिन, चुनाव के परिणाम को देखते हुए कहा जा रहा है कि उनकी टोपी सपा पर भारी पड़ गई. टोपी पहनना बीजेपी के पक्ष में गया. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं के साथ मेलजोल बढ़ााय जिसका फायदा उन्हें हुआ.
यूपी उपचुनाव में सपा की करारी हार पर डिंपल यादव बोलीं- गुंडागर्दी चल रही है
यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने भी बीजेपी को मुस्लिमों का वोट मिलने का दावा किया. उन्होंने एक्स पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि 'हिंदू मुस्लिम मिल गया, कुंदरकी में कमल खिल गया'. जिसकी वजह से रामवीर सिंह की जीत हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक मतदाताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं हैं. कुंदरकी सीट पर 31 साल से बीजेपी चुनाव जीत नहीं पाई थी. मुस्लिम बहुल होने की वजह से इस सीट पर कभी सपा तो कभी बसपा चुनाव जीतती रही है. लेकिन अब बीजेपी ने इस सूखे को खत्म कर दिया है.