Kundarki Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान ने निर्वाचन आयोग से चुनाव रद्द करने की मांग की.


कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया कि मुस्लिम मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिश की गई. इससे पहले उन्होंने सुबह को पुलिस प्रशासन पर पक्षपात करने और मुस्लिम वोटरों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया था.


'रद्द किया जाए चुनाव'
मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में मोहम्मद रिजवान ने कहा, "लोकतंत्र में कुदरकी में राजतंत्र की नीति से मतदान हो रहा है." उन्होंने आगे कहा, "स्वतंत्र भारत में नजरबंद कर दिए गए हैं. अपने मत का हक से इस्तेमाल करें कहने वाली सरकार का कुंदरकी में दूसरा चेहरा देखने को मिला है."


सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि इस चुनाव में एक वर्ग विशेष को ही मतदान करने का अधिकार दिया गया है. जबकि दूसरे वर्ग के लोगों पर लाठी डंडे बरसाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इन सबको देखते हुए कुंदरकी में चुनाव रद्द किया जाए.


'सपा करेगी मतगणना का बहिष्कार'
निर्वाचन आयोग से सपा नेता मोहम्मद रिजवान ने मांग की कि यहां दोबारा चुनाव कराया जाए. इस दौरान चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस को हटाकर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाए. उन्होंने कहा, पूरे चुनाव में धांधली की वजह से समाजवादी पार्टी इस चुनाव के मतगणना का बहिष्कार करती है. 


23 नवंबर को होगी गिनती
बता दें, आज उत्तर प्रदेश की कुंदरकी, खैर, फूलपुर, मीरापुर, सीसामऊ, करहल, कटेहरी, मझवां और गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. इनमें से पांच सीटों पर सपा का जबकि चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. साल 2022 में इन सीटों पर 3 पर सपा, 3 पर बीजेपी और एक-एक सीट पर आरएलडी- निषाद पार्टी ने जीत हासिल की थी. यूपी उपचुनाव के मतों की गणना 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में वोटिंग खत्म होने से 45 मिनट पहले सपा की बड़ी अपील, कहा- 'उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर...'