Kundarki Bypoll 2024: मुरादाबाद की कुंदरकी उपचुनाव में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के तेज पत्ता वाले बयान पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले अपने गिरेबान में झांके और देखे कि उसने किसे तेज पात पत्ते की तरह नहीं फेंका. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के मुस्लिम नेताओं जफर इस्लाम से लेकर मुख्तार अब्बास नकवी तक का नाम लिया.
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने बृजेश पाठक को जवाब देते हुए कहा कि पहले वो अपने गिरेबान में झांके, भाजपा ने किसे तेज पात के पत्ते की तरह नहीं फेंका. आज जफर इस्लाम कहां हैं? कहां हैं मुख्तार अब्बास नक़वी? कहां हैं शाहनवाज हुसैन? इन्होंने तो खुद ही मुस्लमानों को निकालकर फेंक दिया.
सपा प्रत्याशी ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि आज जो मुसलमानों के हमदर्द बन रहे हैं, जो अल्पसंख्यक सम्मेलन कर रहे हैं वो पहले क्यों नहीं किए. भाजपा उम्मीदवार के साथ लोग दबाव के चलते नजर आ रहे हैं, दलाल टाइप के मुसलमान टोपी लगाकर साथ घूम रहे हैं उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ हैं. मुसलमानों ने सपा को कभी धोखा नहीं दिया हैं.
दरअसल कुंदरकी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की, जिसमें उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव अब डिरेल हो गए हैं. ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि सपा मुस्लिम मतदाताओं को बिरयानी में तेज पात पत्ते के तरह की इस्तेमाल करती है और फेंक देती हैं.
ब्रजेश पाठक के इस बयान पर सपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बदायूं से सपा सांसद और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने भी उनके इस बयान पर निशाना साधा और कहा कि तेज पात का पत्ता हर किसी को रास नहीं आता है. ज़्यादा हो जाये तो रेसिपी गड़बड़ हो जाती है और पेट भी खराब हो जाता है. भाजपा कभी मुसलमानों का साथ दे ही नहीं सकती. जैसे नेता जी और अखिलेश यादव जी ने मुसलमानों का सहयोग किया अगर बीजेपी एक घंटे भी सहयोग दे दे तो मैं बहुत बड़ी बात समझुंगा.
3 बच्चों की नहीं हुई पहचान, परिजनों की DNA टेस्ट की मांग, देखें झांसी हादसे की दर्दनाक तस्वीरें