Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर अखिलेश यादव बोले- 'नहीं रखा गया कोई ख्याल', शेयर किया ये वीडियो
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में चीतों की मौत पर चिंता प्रकट की है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में आठवें चीते की मौत की खबर पर चिंता प्रकट की. सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि चीतों का राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के बाद कोई ख्याल नहीं रखा गया.
सपा प्रमुख ने शुक्रवार देर शाम ट़्वीट किया, ‘‘ये बेहद दुख का विषय है कि आज कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठवें चीते की मौत की ख़बर आयी है. जिन चीतों के लिए बीजेपी सरकार ने महा-आडम्बर किया था, उनका राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करने के बाद कोई ख्याल नहीं रखा गया. निंदनीय-चिंतनीय!'' अखिलेश यादव ने इस ट्वीट के साथ चीते का एक वीडियो भी साझा किया है.
UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश चेतवानी, IMD का अलर्ट, वज्रपात की संभावना
तीन दिन पहले हुई थी मौत
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में अफ्रीका से लाए गए नर चीता सूरज की शुक्रवार को मौत हो गई. वन अधिकारियों ने भोपाल में यह जानकारी दी. श्योपुर जिले के इस उद्यान में इस साल मार्च से मरने वाले चीतों की संख्या आठ हो गई है. तीन दिन पहले ही इस उद्यान में अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की मौत हो गयी थी. अधिकारी ने बताया, ‘‘केएनपी में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया नर चीता सूरज मृत पाया गया.’’
चीता तेजस की मौत के बाद भोपाल और जबलपुर के वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा शव का परीक्षण किया गया था. इसके बाद मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी जेएस चौहान ने बताया था कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए नर चीता तेजस की मृत्यु का प्रथम दृष्टया संभावित कारण ट्रॉमेटिक शॉक है. शव परीक्षण 12 जुलाई को चीता परियोजना में तैनात तीन वन्य प्राणी चिकित्सकों, स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिंक एंड हेल्थ जबलपुर के विशेषज्ञ के अलावा वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा पालपुर स्थित वाइल्ड लाइफ हॉस्पिटल में किया गया था.