कुंवर मानवेंद्र सिंह बने यूपी विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर, सपा ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप
भारतीय जनता पार्टी के कुंवर मानवेंद्र सिंह यूपी विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाये गये हैं. हालांकि, इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को घेरा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कर दी. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सभापति के चुनाव की मांग की थी, लेकिन फिलहाल बीजेपी के MLC कुंवर मानवेंद्र सिंह विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति बनाए गए हैं. अपना कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही मानवेंद्र सिंह ने सबसे पहले जिस सदस्य को शपथ दिलाई वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पांचवी बार एमएलसी बने अहमद हसन रहे.
सपा ने बीजेपी पर लगाया आरोप
विधान परिषद में नेता विपक्ष अहमद हसन ने आज सभापति के कमरे में पद और गोपनीयता की शपथ ली. हालांकि, उनका साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी ने जानबूझकर यह सारी सियासी चाल चली है, क्योंकि सदन में उनके पास संख्या बल नहीं है. संख्या बल के लिहाज से समाजवादी पार्टी का ही सभापति चुना जाता, लेकिन अब बीजेपी ने ऐसी तैयारी कर दी है कि चुनाव की नौबत ही शायद ना आएं.
वहीं, बीजेपी का साफ तौर पर कहना है कि दरअसल समाजवादी पार्टी केवल जानबूझकर राजनीतिक दबाव बना रही है और एक राजनीतिक वितण्डा खड़ा कर रही है. नियम और परंपरा के मुताबिक नियुक्ति की जाती रही है और वैसे ही हुई है. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि दरअसल समाजवादी पार्टी ने ही रमेश यादव जो अबतक सभापति थे उनको टिकट नहीं दिया और उसी वजह से विधान परिषद के सभापति का पद खाली हुआ.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: नीरज बवाना के नाम पर जिला पंचायत अध्यक्ष से मांगी 60 लाख की रंगदारी, पांच आरोपी गिरफ्तार