Clash in BJP Leaders: 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हुए बागी नेताओं में फूट पड़ने लगी है. फूट पड़ने का इस बार का कारण कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Pranav Singh Champion) का है जो इस बार अपने ही बागी संगठन के नेता और कद्दावर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) पर आरोप लगा रहे हैं. प्रणव सिंह चैंपियन का मानना है कि, श्रमिकों के पंजीकरण को लेकर हरक सिंह रावत की ओर से उनके साथ धोखा किया गया है और जिसके बाद तमाम श्रमिकों को लेकर वह सीएम दरबार में पहुंचेंगे और अगर सीएम दरबार में भी कुछ नहीं हुआ तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.


चैंपियन का हरक सिंह पर रावत पर हमला 


प्रणव सिंह चैंपियन के इस बयान के कारण बागी संगठन के नेताओं में खटास पड़ने लगी है. प्रणव सिंह चैंपियन अपने ही संगठन के नेता हरक सिंह रावत पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इतना ही नहीं प्रणव सिंह चैंपियन ने हरक सिंह रावत पर श्रमिकों के पंजीकरण को लेकर अनदेखी का आरोप भी लगाया है. इतना ही नहीं इस पूरे मसले को लेकर हरीश रावत का भी मानना है कि, जो बागी 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले हैं, अभी चुनाव से पहले अभी और सिर फुटव्वल की स्थिति देखने को मिलेगी.


सीएम धामी पर हरिश रावत ने साधा निशाना 


इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर भी हमला बोला है. हरीश रावत का कहना है कि, राज्य में खनन प्रेम मुख्यमंत्री दिखा रहे हैं, अन्य निर्णय राज्य में नहीं होते, बल्कि खनन से संबंधित पूरे फैसले तुरंत हो जाते हैं. मुख्यमंत्री पर खनन प्रेम का आरोप लगाकर हरीश रावत ने निशाना साधा है.



ये भी पढ़ें.


आंदोलन के नाम पर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों पर डाला पेट्रोल, झड़प में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल