Kushinagar News: कुशीनगर में सीवर की टंकी में गिरने से 4 लोगों की मौत, गुस्साए परिजनों की पुलिस से नोकझोंक, पहुंचे DM और एसपी
UP News: कुशीनगर में शौचालय की टंकी की सफाई कर रहे मजदूर उसमें गिर गए. मजदूरों के टंकी में गिरने से चार की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Kushinagar News: कुशीनगर में शौचालय की टंकी की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. टंकी की सफाई कर रहे मजदूर उसी टंकी में गिर गए. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई है.
कुशीनगर स्थित नेबुआ नौरंगिया थाना के रामनगर गांव के खपरधिका टोला में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक शौचालय में सफाई का काम चल रहा था. इसी दौरान टंकी में गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसे संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद डीएम, एसपी और सीएमओ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं.
कैसे हुआ ये हादसा?
इस घटना के बाद रामनगर गांव के खपरधिका टोला में प्रशासनिक अधिकारियों का आना अभी भी जारी है. डीएम रमेश रंजन ने इस हादसे में चार की मौत और एक मजदूर के घायल होने की पुष्टि की है. स्थानिय लोगों के अनुसार मंगलवार की सुबह सफाई करने के लिए सेफ्टी टैंक में पांच लोग उतरे थे. लेकिन किसी जहरीली गैस की चपेट में आगे से अचेत होकर सभी मजदूर उसमें गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के उन्हें तुरंत टैंक से बाहर निकाला गया.
वहीं मजदूरों को सीवर टैंक से निकालकर घटना के तुरंत बाद नेबुआ नौरंगिया सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद मृतकों के परिजनों से पुलिस की नोकझोंक हुई. लेकिन कुछ देर के बाद पहुंचे डीएम ने पीड़ित परिवार को सभी सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.