Kushinagar Crime News: यूपी के कुशीनगर में कसया थाने के नादह हेड चौराहे पर पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. बीच बाजार में सरेशाम हुई फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया और बाजार में भगदड़ मच गई. गोली लगने के बाद घायल युवक को मरा जानकर फायरिंग करने वाला अभिजीत नाम का मनबढ़ युवक फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करने के साथ घायल अंकुश पटेल नाम के युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जिला अस्पताल में युवक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गोली चलने की सूचना पाकर एसपी धवल जायसवाल, एएसपी दक्षिणी अभिनव त्यागी और सीओ कसया कुंदन सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फायरिंग करने वाले युवक की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं.
दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
कसया थाने नादह हेड चौराहा सरेआम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. गोली चलने बाजार में भगदड़ मच गई. इस बीच नादह गांव के प्रीतम टोला निवासी अंकुश पटेल मछली खरीद रहा था. उसे तीन गोलियां लगी, तो वह जमीन पर गिर पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामकोला थाने के पथरदेवा गांव का रहने वाला अभिजीत गोविंद राव उर्फ रवि सिंह फायरिंग करके करके फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक अंकुश पटेल को जिला अस्पताल भर्ती कराया.
जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जाता है की दोनों में पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. फायरिंग की सूचना पर एसपी धवल जायसवाल, एएसपी नार्थ अभिनव त्यागी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. एएसपी नार्थ अभिनव त्यागी ने बताया की एक युवक को गोली लगी है, जिसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बाकी पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जांच कर रही है.
(शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पूर्वांचल के दो दुश्मन बनेंगे दोस्त! अफजाल अंसारी के लिए प्रचार करने जाएंगे अजय राय?