UP Police Video Viral: अक्सर आपने आम लोगों के बीचे हाथापाई और मारपीट की खबरों पढ़ा और सुना होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला सामने आया है. यूपी पुलिस का बिहार पुलिस के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों राज्यों की पुलिस के बीच नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. जिसका वीडियो सामने आया है, जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. 


यूपी और बिहार प्रांत पुलिस के बीच कहासुनी व  हाथापाई का वीडियो वायरल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शराब तस्करों को पकड़ने की नियत से यूपी की सीमा में घूसी बिहार पुलिस एक शराब की दुकान पर मौजूद लोगों को परेशान करने लगी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तमकुहीराज थाना को दी. मामले की जानकारी लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस पर बगैर अनुमति के राज्य में प्रवेश करने का आरोप लगाया. जिस पर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बहस शुरु हो गई और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई.


बगैर अनुमति की आई थी पुलिस
दरअसल बिहार पुलिस कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गंगुआ बाजार में सिविल ड्रेस में बगैर नंबर प्लेट की लग्जरी कार से पहुंची थी. बिहार पुलिस पर बाजार क्षेत्र को लोगों को परेशान करने का आरोप लगा है. गंगुआ बाजार में बिहार पुलिस की मौजूदगी की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बगैर अनुमति के यूपी की सीमा में घुसकर कार्रवाई करने पर तमकुहीराज  की पुलिस जताने लगी ऐतराज. इसके बाद दोनों प्रांतों की पुलिस में कहासुनी व हाथापाई लगी होने.यूपी की सीमा में घूसने वाली पुलिस बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के कटेया थाना की बताई जा रही है. फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस के बीच मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: इस हत्याकांड के बाद फिर बढ़ा था अतीक-अशरफ का खौफ, ऐसे देता वारदात को अंजाम