Kushinagar News: शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में जबसे व्यवसाय होने लगा और विद्यालय संचालक इसको व्यवसाय बना लिए तभी से शिक्षक और छात्रों के बीच अनुशासन समाप्त हो गया. इसकी बानगी कुशीनगर जनपद के एक महाविद्यालय में देखने को मिली है. जहां पहले छात्रों के गुटबंदी ने शिक्षक को पीट दिया तो फिर शिक्षको के गुटबंदी ने भाड़े के गुंडे बुलाकर छात्र की इस कदर पिटाई कराई की छात्र मरणासन्न हो गया. फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच गया है और दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच  में जुट गई.


दरअसल पूरा मामला पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल गायघाट स्थित बद्री नारायण महाविद्यालय का है.जहां गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है महाविद्यालयों में विभिन्न परीक्षाएं चल रही है. विष्णु प्रताप महाविद्यालय सिंगहा के छात्र अभिषेक भी परीक्षा देने बद्री नारायण महाविद्यालय गायघाट में आया था. परीक्षा के दौरान छात्र और शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. छात्रों के एक गुट ने शिक्षक से पूछताछ के दौरान को मारपीट कर दी.


पुलिस ने दर्ज किया मामला
शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नकल करने से जब रोका गया तो उग्र छात्र अपने साथियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर ही रही थी. तभी शिक्षकों के एक गुट ने छात्र पर हमला कराकर घायल कर दिया. घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घायल छात्र ने बताया कि एक दिन पूर्व हुए विवाद को मेरे द्वारा सुलझाने से नाराज शिक्षक से हैवान बने टीचर ने कुछ भाड़े के गुण्डे बुलाकर पिटाई करा दिया. छात्र ने आगे बताया कि परीक्षा के बाद मुझे परीक्षा कक्ष में ही रोक दिया गया. जब सभी छात्र चले गए तो कुछ बाहरी गुण्डे हाथ में लाठी-डंडा लेकर घुसे और दौड़ा - दौड़ाकर मारने पीटने लगे. जबतक और छात्र इकठ्ठा हुए तबतक गुण्डे मारपीट कर कर मरणासन्न कर फरार हो गए.


मामले पर अधिकारियों ने क्या कहा? 
कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया. जहां इलाज चल रहा है. दोनों पक्ष से मिले तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाई की जायेगी. वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ के डी सिंह ने बताया कि कॉलेज की परीक्षा के समय समिति का कोई भी मेम्बर नही रहता है. मै किसी काम से गोरखपुर गया था. सूचना मिली कि छात्र और अध्यपको में झड़प हुई है. छात्र का इलाज चल रहा है और  वह ठीक है. पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है. डॉक्टर केडी सिंह ने कहा कि साजिश के तहत हमारे विद्यालय की छबि को खराब किया जा रहा है. इसकी जांच प्रबंधक होने के नाते हम स्वयं करा रहे है. अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कार्रवाई भी करवाएंगे.


ये भी पढ़ें: Amethi कांग्रेस की गाड़ियों के तोड़फोड़ पर पुलिस ने दी बड़ी जानकारी, सद्दाम हुसैन की शिकायत पर FIR दर्ज