UP News: कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र में समलैंगिकता का हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. समलैंगिक जोड़े में पति बने युवक ने पत्नी बने युवक पर बेवफाई, चोरी और ठगी का आरोप लगाया है.  पीड़ित ने बताया कि युवक ने समलैंगिक डेटिंग एप "ब्लूट" के बारे में बताया. उसने आईडी बनाने में मदद की. आईडी बनने के बाद दोनों की बातचीत होने लगी. रोजी-रोटी के चक्कर में मुंबई आने के बाद बातचीत कम होने लगी. युवक भी किसी लड़के के साथ सूरत काम करने चला गया. सूरत रास नहीं आने पर मुंबई आने की इच्छा जताई.


समलैंगिकता का अजीबो गरीब मामला


मुंबई बुलाने के बाद दोनों समलैंगिक रिश्ते में रहने लगे. समलैंगिक प्यार में एक दूसरे का नाम अपने-अपने हाथों पर टैटू कराया. पीड़ित को पता चला कि युवक तीन शादी पहले कर चुका है. दो लड़के कुशीनगर के और एक लड़का देवरिया का रहने वाला है. लड़कों ने पीड़ित को युवक की धोखेबाजी से आगाह कर दिया था. विरोध करने पर युवक ने प्यार का भरोसा और कसम दे कर मना लिया. शादी के प्रस्ताव पर पीड़ित मान गया. कुछ दिनों बाद मुंबई में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. विवाह के साक्षी किन्नर बने थे.


प्यार, शादी और धोखेबाजी का आरोप


समलैंगिक पति-पत्नी के रूप में तीन महीने तक दोनों हंसी-खुशी रहे. दोनों एक साथ बुटीक पर काम करते. समलैंगिक जोड़े में पत्नी बना युवक सिंदूर भी लगाता था. पीड़ित के अनुसार दिवाली से पहले तबीयत खराब होने पर युवक का इलाज कराया. ठीक होने के बाद उसने घर जाने की इच्छा जताई. कुछ कहने से पहले युवक कमरे से 70 हजार रुपये और किन्नर के सोने का जेवर लेकर भाग गया. किन्नरों को गुमराह कर जेवर की चोरी का आरोप पीड़ित पर लगा दिया.


पुलिस ने कार्रवाई करने से झाड़ा पल्ला


किन्नरों ने बुटीक पर पहुंच पीड़ित से युवक को फोन करने के लिए कहा. युवक ने पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया. किन्नरों ने दुकान बंद करने के बाद जेवर लाने की शर्त रखी. पीड़ित का भी युवक के बिना दिल नहीं लग रहा था. घर वापस आने के बाद युवक पीड़ित को नजरअंदाज करने लगा. युवक के परिजन भी गाली देते और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते. पीड़ित ने रामकोला पुलिस को बीते 10 नवंबर की तारीख में लिखित शिकायत दी. तहरीर में समलैंगिक पत्नी की बेवफाई और धोखाधड़ी के किस्से बताए.


पुलिस ने अगले दिन बुलाकर बिना फैसला किए वापस घर भेज दिया. 10 दिनों तक इधर-उधर घूमने के बाद न्याय की उम्मीद नहीं. उसने मीडिया के सामने आवाज उठाने की बात कही. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबा दिया. रामकोला थानाअध्यक्ष राजू सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाया गया. लेनदेन का मामला मुंबई से जुड़ा होने के कारण कुशीनगर पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ है. पीड़ित को मुंबई के थाने में जाने की बात बता दी है. 


Prayagraj News: प्रयागराज में हर्ष फायरिंग से तीन बच्चे समेत चार घायल, नली में फंसी गोली निकालते समय हुआ हादसा