Block Pramukh Chunav: कुशीनगर में बीजेपी के 7 उम्मीदवार निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित, छह पर लड़ाई
Kushinagar Block Pramukh Chunav: कुशीनगर में बीजेपी ने कुल 13 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. यहां 14 ब्लॉक हैं. सात पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोझ चुने गए हैं. छह सीटों पर लड़ाई होगी.
Kushinagar Block Pramukh Chunav: 2022 विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में यूपी में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी का परिणाम रहा है कि सभी जनपदों में कई ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. कुशीनगर में भी बीजेपी के 14 ब्लॉकों में से 7 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए हैं.
बीजेपी ने कुल 13 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. शेष छह पर लड़ाई है लेकिन 4 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत सकते हैं बाकी 2 सीटों पर सपा उम्मीदवार से काटें की टक्कर है. दरअसल नामांकन के लिए आज 3 बजे तक का समय निर्धारित था लेकिन 7 ब्लॉकों में बीजेपी को छोड़कर किसी अन्य प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया. इसके बाद 14 ब्लॉक में से 7 ब्लॉक प्रमुख बीजेपी के निर्विरोध जीत गए. निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुख कप्तानगंज, मोतीचक, सुकरौली, हाटा, फाजिलनगर, तमकुहीराज, सेवरही ब्लॉक के हैं. जिन 6 सीटों पर लड़ाई है उसमें बीजेपी सांसद विजय दूबे के पुत्र शशांक दूबे भी खड्डा ब्लॉक से प्रमुख पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार घोषित किये गए हैं और आज उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया. इनके विरोध में सपा ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है.
सपा ने अपने 5 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार घोषित किए हैं. आज नामांकन के दिन बीजेपी ने 7 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए. जिसमे कप्तानगंज से सीएम के करीबी विशाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. यह गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह के पुत्र हैं. इसके साथ ही तमकुहीराज ब्लॉक के निवर्तमान प्रमुख वशिष्ठ कुमार राय की पत्नी अनुराधा राय भी निर्विरोध निर्वाचित हो गईं. इसके साथ ही मोतीचक ब्लॉक से अर्चना सिंह, सेवरही ब्लॉक से अन्नू तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि सुधीर राव की पत्नी आरजू राव हाटा ब्लॉक से निर्विरोध चुन ली गईं. साथ ही फाजिलनगर से पूर्व प्रमुख राजेश जायसवाल की पत्नी उर्मिला जायसवाल और सुकरौली से रंजना पासवान निर्विरोध हो गईं. निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई.
जिन सात सीटों पर लड़ाई है, उसमें पडरौना ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष कुमार सिंह बहुगुणा और सपा प्रत्याशी दुलारी देवी के बीच लड़ाई है. दुलारी देवी रामबालक दास त्यागी की माता हैं जो कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी हैं लेकिन टिकट नहीं मिलने पर बगावत करके सपा का दामन थाम लिया और सपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ रही हैं.
दूसरा विशुनपुरा ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी विंध्यवासिनी श्रीवास्तव सपा प्रत्याशी वीरेंद्र यादव से लड़ रहे हैं. वीरेंद्र यादव पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव के पुत्र हैं. पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किये हैं लेकिन कल इनकी नाम वापसी हो जाएगी. उसके बाद खड्डा ब्लॉक से बीजेपी ने शशांक दूबे को प्रत्याशी बनाया है जो बीजेपी सांसद विजय दूबे के पुत्र हैं. यहां सपा से भगवान दयाल गुप्ता मैदान में ताल ठोक रहे हैं. यहां भी कांटे की टक्कर है.
नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक से सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बीजेपी ने बिंदा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनीता देवी, शकुंतला देवी और रीतू देवी ने अपना नामांकन किया है. रामकोला ब्लॉक से बीजेपी ने आशुतोष गोविंद राव को प्रत्याशी बनाया है. यहां से सपा ने दिग्विजय सिंह लक्ष्मण को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. दिग्विजय पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र हैं. यहां बीजेपी से कांटे की टक्कर है.
कसया ब्लॉक से बीजेपी ने अंजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. अंजू देवी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कस्तूर चंद जायसवाल की पत्नी हैं. सपा ने यहां से रीना यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. इस सीट को जीतने के लिए वह एड़ी चोटी लगाए हुए हैं. दुदही ब्लॉक आरक्षित वर्ग के लिए बीजेपी और सपा दोनो ने यहां से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. दोनो प्रत्याशी बीजेपी से बगावत करके लड़ रहे हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में माला देवी और रमावती देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. 10 तारीख को होने वाले चुनाव में 6 सीटों में से बीजेपी के खाते में 5 सीट जा सकती है.
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भड़कीं मायावती, कहा- गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते