Kushinagar News: कुशीनगर (Kushinagar) में शादी की रस्म जयमाला के बाद देर रात को घर से अचानक दुल्हन गायब हो गई, जिसके बाद 13 फरवरी को दुल्हन का शव देवी स्थान पर स्थित बरगद के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला. मृतका की माता- पिता का आरोप है कि प्लान बनाकर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. दुल्हन बनी उनकी बेटी नीतू को कुछ लोग उठा ले गए और हत्या कर पेड़ से लटका दिया. वहीं जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दुल्हन की रहस्यमय मौत से संबंधित हर पहलुओं की जांच कराने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र के गांव कोईलसवा बुजुर्ग के विंदटोलिया निवासी उदयनाथ प्रसाद की बेटी नीतू की शादी 12 फरवरी को हुई थी. घर में खुशी का माहौल था और समय से बारात भी आ गयी. रात को करीब 10 बजे जयमाला का कार्यक्रम भी सम्पन्न हो गया. दुल्हन बनी नीतू घर के एक कमरे में कपड़े बदले चली गयी. थोड़ी देर बाद बिजली चली गई और 10 मिनट बाद जब बिजली आई तो नीतू घर से गायब थी. कमरे की सुरक्षा के लिए लगाया गया टाट टूटा हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
मृतका की मां चिंता देवी ने बताया कि लड़की के घर में नहीं मिलने के बाद रात को काफी खोजबीन की गयी. जब दुल्हन नीतू का कहीं पता नहीं चला तो उसकी छोटी बहन रंजीता से दुल्हे की शादी करा दी गयी. 13 फरवरी की सुबह नीतू का शव गांव के देवी स्थान पर मौजूद बरगद के पेड़ से दुपट्टा के सहारे लटकता मिला.
मृतका की मां चिंता देवी का कहना है कि नीतू छोटे- छोटे पेड़ पर नहीं चढ़ पाती थी, फिर इतने बड़े पेड़ पर कैसे चढ़ गयी. शक है कि किसी ने नीतू को मारकर पेड़ से लटका दिया था. चिंता देवी एक युवक का नाम भी ले रहीं है. वहीं पिता उदयनाथ का कहना है कि 99 परसेंट नीतू की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत कई लोगों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा है. जिले के अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह का कहना है कि युवती की रहस्यमय मौत की हर पहलुओं की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-