कुशीनगर: मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा के सरकारी जमीन पर हुआ था निर्माण
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक और मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. इस मस्जिद को लेकर बीते साल 18 दिसंबर को जांच शुरू हुई थी. इसके बाद अब एक्शन लिया गया है.

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में एक और मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. रविवार को कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर यह कार्रवाई हुई है. बताया जाता है कि इस मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बिना नक्शा पास किए बना है. इस मामले की जब शिकायत की गई थी तो उसके बाद बीते साल 18 दिसंबर को इसकी जांच शुरू कर दी गई थी.
मदनी मस्जिद की जांच के बाद तीन नोटिस के बाद मस्जिद पक्षकारों ने जवाब नहीं दिया है. इसके बाद 8 फरवरी तक हाईकोर्ट से स्टे लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने योगी के बुलडोजर पर ब्रेक लगाया था. स्टे के खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया. इसकी शिकायत हिंदूवादी नेता राम बचन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से की थी.
सीएम योगी ने शिकायत मिलने के बाद प्रशासन को कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था. अब रविवार को मौके पर भारी पुलिस बस तैनात किया गया. बताया जाता है कि अवैध निर्माण कर यह मस्जिद थाने और नगर पालिका की जमीन पर बनाई गई थी. मस्जिद निर्माण बिना नक्शा पास किए बनी थी. यह मामला कुशीनगर के हाटा नगर का है.
(खबर अपडेट हो रही है)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
