CBI Action in Kushinagar: कुशीनगर में सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को 27 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. बैंक में टीम चार घंटे तक मौजूद रही. चार घंटों के दौरान खातों की भी जांच की गई. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई टीम को बैंक मैनेजर के बैग से 85 हजार रुपए और रिश्वतखोरी के सबूत मिले हैं. मामला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा छितौनी का है. रिश्वतखोरी की शिकायत पर लखनऊ से आई सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की. नगर पंचायत छितौनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ रघुवंशी पर खाताधारकों से अवैध वसूली का आरोप था.
पंजाब नेशनल बैंक में सीबीआई का छापा
फरियादी प्रदीप पुत्र राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि अलग-अलग काम के लिए ब्रांच मैनेजर रिश्वत की मांग करते थे. उन्होंने 6 माह पूर्व मुद्रा लोन के लिए बैंक में आवेदन दिया था. आरोप है कि ब्रांच मैनेजर बहाना बनाकर लोन देने के लिए दौड़ते रहे. काफी दौड़ धूप के बाद ब्रांच मैनेजर ने सितंबर माह में लोन देने की बात कही. उन्होंने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग भी कर दी. रिश्वत की मांग सुनकर प्रदीप ने हामी भर दी. उसने ब्रांच मैनेजर की शिकायत सीबीआई लखनऊ में कर दी.
ब्रांच मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
शनिवार दोपहर रिश्वत की रकम से तीन हजार कम लेकर ब्रांच मैनेजर को देने पहुंचा. घात लगाए सीबीआई टीम ने ब्रांच मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. कार्रवाई के बाद 4 घंटों तक बैंक में सर्च ऑपरेशन चला. सीबीआई टीम ने भ्रष्ट मैनेजर के खिलाफ सबूतों को जुटाया. दोपहर बाद ब्रांच मैनेजर को हिरासत में लेकर सीबीआई की टीम लखनऊ रवाना हो गई. छापेमारी के दौरान सीबीआई मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचती रही. सूत्रों के मुताबिक ब्रांच मैनेजर सौरभ रघुवंशी के घर और कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी करने की तैयारी की है.