UP News: कुशीनगर में शरद पूर्णिमा पर विशाल कठिन चीवर दान समारोह, बौद्ध भिक्षु महेंद्र भंते ने शांति का दिया संदेश
Sharad Purnima 2023: कार्यक्रम में दूर दूर से आये अनुयायियों ने बौद्ध भिक्षु उपासकों को दान किया. बौद्ध भिक्षु महेंद्र भंते ने कहा कि दुनिया में चारों तरफ अशांति का बोलबाला है.
![UP News: कुशीनगर में शरद पूर्णिमा पर विशाल कठिन चीवर दान समारोह, बौद्ध भिक्षु महेंद्र भंते ने शांति का दिया संदेश Kushinagar Cheever donation ceremony for buddhist monk on Sharad Purnima 2023 UP News: कुशीनगर में शरद पूर्णिमा पर विशाल कठिन चीवर दान समारोह, बौद्ध भिक्षु महेंद्र भंते ने शांति का दिया संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/8855be57b523eedcc17d1557ab18188b1698591129996211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2023) के पावन अवसर पर कुशीनगर (Kushinagar) में विशाल कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में भारत के कोने कोने से बौद्ध अनुयायियों ने शिरकत की. इस मौके पर बौद्ध भिक्षुओं को दान किया गया. बता दें कि हर साल बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन कठिन चिवर दान का आयोजन किया जाता है. बौद्ध भिक्षुओं के लिए भी शरद पूर्णिमा विशेष महत्व का दिन होता है.
कुशीनगर में विशाल कठिन चीवर दान समारोह
भगवान बुद्ध की नगरी में बौद्ध भिक्षु महेंद्र भंते की तरफ से चिवर दान का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में दूर दूर से आये अनुयायियों ने बौद्ध भिक्षु उपासकों को दान किया. बौद्ध भिक्षु महेंद्र भंते ने कहा कि दुनिया में चारों तरफ अशांति फैली हुई है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने करुणा और दया की भावना का उपदेश दिया था. इसलिए आज भगवान बुद्ध के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है. दुनिया में युद्ध, आतंकवाद, अशांति के खिलाफ भगवान गौतम बुद्ध का उपदेश आज भी प्रासंगिक है.
बौद्ध भिक्षु महेंद्र भंते की तरफ से हुआ आयोजन
कुशीनगर का सम्मान भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली होने की वजह से श्रद्धालुओं में जबरदस्त है. विशाल कठिन चीवर दान का आयोजन धूमधाम से किया जाता है. इस दौरान शोभा यात्रा और रथ यात्रा निकाली जाती है. भंतों को भोजन और दान किया जाता है. बौद्ध अनुयायियों के लिए पर्व पवित्र माना जाता है. कार्यक्रम में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजकों की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई थी. पंडाल बौद्ध अनुयायियों से भरा पड़ा था. श्रद्धालुओं ने बड़े भक्ति भाव से भंतों को दान किया. सैंकड़ों उपासकों को अंगवस्त्र और बुद्ध का चित्र देकर सम्मानित किया गया. विशेष पूजा अर्चना के साथ कठिन चीवर दान का कार्यक्रम चला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)