Gorakhpur News: कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक महिला के लापता होने के बाद अलग-अलग समुदायों के दो परिवारों के बीच विवाद झड़प में बदल गया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस विवाद के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला लौकरिया गांव (कुशीनगर जिले में) के निवासी जय कुमार से जुड़ा है, जिनकी बेटी का विवाह गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में हुआ था. वह 28 दिसंबर, 2024 को लापता हो गई थी. जय कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, गोरखपुर पुलिस उसी गांव के निवासी अली हसन के घर दो जनवरी को पूछताछ करने आयी थी.
जय कुमार ने अली हसन के पुत्र रोज मोहम्मद पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया, जिसके कारण परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया और झड़प हो गई. झड़प के बाद, जय कुमार के पिता बाडू उर्फ रमई पासवान ने चार लोगों के खिलाफ गोरखपुर के गुलरिहा पुलिस स्टेशन में तहत शिकायत दर्ज कराई.
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कल हो सकता है तारीखों का ऐलान, सपा ने महीनों पहले तय कर दिया था प्रत्याशी
7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
यह मामला दो जनवरी को रोज मोहम्मद सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद रोज मोहम्मद की मां, ऐरुन्निसा ने जय कुमार के परिवार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई. नेबुआ नौरंगिया थाने (कुशीनगर) में पांच जनवरी को सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
खड्डा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उमेश चंद भट्ट ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और आगे की जांच चल रही है. इस मामले में जांच के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है. स्थानीय लोगों की माने तो कुछ और लोगों पर पुलिस को संदेश है. इसकी जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.