Kushinagar Clash: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते दिन ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दिन हुए विवाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कसया नगर में निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकालते समय डीजे पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई का भाषण चलाया गया था, जिसके बाद दूसरी पक्ष के लोग भड़क गए और फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस पूरे विवाद की वजह ओवैसी भाईयों का एक पुराना भाषण बना था, इस खुलासे के बाद पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. 


दरअसल कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के गोला बाजार में बीते दिन ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. इस झगड़े के दौरान अपनी जान बचाकर भागे युवक ने बताया है कि जुलूस के दौरान डीजे पर एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन ओवैसी और उनके भाई का भाषण को चलाया गया था, जिसमें उन्होंने 15 दिन पुलिस हटाने और मोहलत देने जैसी बातें कहीं थी. ओवैसी बंधु के इस भाषण का दूसरे पक्ष ने विरोध किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इसके बाद जुलूस में शामिल युवकों ने उन्हें दौड़ा लिया.


ओवैसी भाईयों के भाषण की वजह से मचा बवाल


जुलूस में शामिल करीब डेढ़ सौ युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों को दौ़ड़ा दिया, जिसके बाद वो जान बचाते हुए गली की ओर भागने लगे. इसके बाद उन्होंने एक घर में पथराव भी किया. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिसमें पुलिस ने इसे आपसी विवाद बताते हुए सच्चाई को छुपाने की कोशिश की थी, जबकि विवाद की असल वजह ओवैसी भाईयों का उकसाऊ भाषण था. 


पत्थरबाजी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जुलूस के दौरान ओवैसी भाइयों का विवादित भाषण बजना और पुलिस द्वारा रोका न जाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है. घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. जिसे देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. 


मामले में 19 आरोपी गिरफ्तार
कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोला बाजार नामक जगह पर दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसके कारण दो पक्षों में वहां पर मारपीट हुई. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की गई, इसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया, अभी तक कुल 19 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


Lok Sabha Election: यूपी में विनिंग फॉर्मूला बनाने में जुटी BJP, लोकसभा में CM योगी के इन मंत्रियों चला जा सकता है दांव