Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं 6 चरणों में मतदान हो चुके है. केवल सातवें चरण में मतदान होना बाकी है. जो कि 1 जून को होना है. वहीं यूपी में सातवें चरण में कुल 13 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए  सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता धुंआधार चुनाव प्रचार में लगे हुए है. वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने कुशीनगर लोकसभा पहुंचे थे. वहां उन्होंने इंडिया गठबंधन और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. 


सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली जनपद कुशीनगर की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए के साथ है. उन्होंने यह भी कहा कि जब 400 पार का नारा लगता है तो समाजवादी पार्टी को चक्कर आने लगता है.सीएम  योगी ने यह भी कहा कि अब कोई बेटी और बहन की सुरक्षा पर हाथ नहीं डालता है, क्योंकि सभी को पता है कि अगर कोई ऐसी हरकत करेगा तो वह जहन्नम में जाता है. राम मंदिर और उसकी सुरक्षा के साथ हम खिलवाड़ नहीं कर सकते और जो भी इसके लिए आगे आएगा, उसका राम नाम सत्य हो जाएगा.


'आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं हो सकता'
सीएम ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सुरक्षा के हिसाब से लगातार हम लोग काम कर रहे है. जातियों को विपक्ष के लोग आपस में लड़ाने का काम करते है. विपक्ष के लोग बांटों और राज करो की राजनीति करते है. पहले देश को बाटा, फिर क्षेत्र और भाषा पर भी बाटा, अब जाति आधार पर बांटने का काम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे है. सपा और कांग्रेस के ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि हम मुस्लिम आरक्षण देगें. बाबा साहब ने अपने संविधान में लिखा है कि आरक्षण धर्म के आधारित नहीं हो सकता. आरक्षण का आधार अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति ही हो सकती है. 


'सपा और कांग्रेस पर्सनल लॉ लाना चाहते है'
सीएम योगी ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों कहते है कि पर्सनल लॉ लागू करेंगे. जिसका मतलब होता है तालिबानी शासन, महिलाएं स्कूल और ऑफिस  नहीं जा पाएंगे, उनको बुर्के में दुबक कर घर में रहना पड़ेगा. हम तालिबानी शासन भारत में लागू नहीं होने देंगे. भारत की कानून व्यवस्था भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान से चलाएगी ,न कि किसी शरिया कानून से चलेगी. एक मुसलमान कहता है कि मैं गौ मांस खाऊंगा. वहीं हिंदु अड़ जाता है कि जन्म जन्म का नाता है गाय हमारी माता है. तो आप क्या सपा और कांग्रेस को वोट करेंगे?


ये भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले ने दो को रौंदा, मौके पर मौत, दो महिलाएं घायल