UP ELection 2022: आरपीएन सिंह के BJP में शामिल होने के बाद कुशीनगर की इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा
UP ELections: आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया है. पडरौना (330) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है.
UP Assembly Election 2022: आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया है. पडरौना (330) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष जायसवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. आरपीएन सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेता थे और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी थे.
कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता आरपीएन सिंह हैं. जब वह कांग्रेस में नही रहेंगे तो हम उनके सम्मान में कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बनने के बाद इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि नेता के सम्मान में यह किया हूं. बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि चुनाव कौन लड़ेगा. पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि जहां हमारे नेता आरपीएन सिंह का सम्मान नहीं वहां हम कैसे रह सकते हैं. जबसे अजय लल्लू प्रदेश अध्यक्ष बने हैं कुशीनगर पार्टी कार्यालय पर आए तक नहीं हैं. आपको बता दें कि मनीष जायसवाल पडरौना और राजकुमार सिंह खड्डा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार हो सकते हैं.
जानिए- कौन हैं आरपीएन सिंह?
कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (RPN Singh) औबीसी जाति से आते हैं. मूलतः यह कुर्मी जाति के हैं. यूपी की राजीनीति में इनकी जाति का एक बड़ा तबका निवास करता है. कल आरपीएन सिंह ने खुद यह बात बताई थी कि पूर्वांचल के सभी विधानसभा क्षेत्र में इस बिरादरी के 10 से 15 हजार वोट हैं. इतने वोट होने के बाद इस जाति का कोई नेता इस पूर्वांचल से नहीं है. कहीं न कहीं आज जब आरपीएन बीजेपी से जुड़े हैं तो वह इसी वोट के सहारे अपनी राजीनीतिक नैया पार करने के जुगत में हैं. पिता सीपीएन सिंह की हत्या के बाद आरपीएन सिंह राजनीति में आए. उसके बाद वह 1996 , 2002 और 2007 में लगातार तीन बार पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे.
आरपीएन सिंह 2009 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लडे और तत्कालीन बीएसपी सरकार के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को हराकर सांसद बने. 2011 की कांग्रेस सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम एवम प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रहे. 2012 में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री रहे. 2013 से 2014 तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे. उसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव भाजपा के कैंडिडेट से हार गए थे. आरपीएन सिंह कांग्रेस संगठन में भी बड़े पदों पर रहे.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव