Congress Attack on BJP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस (Congress) पार्टी ने आज न्याय पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में जनता से सीधे जुड़ने और उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के सह प्रभारी राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जीत के लिए उत्साह भरा. 


कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना 
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई, किसान, भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला. कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता का प्यार देखकर लगता है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सरकार केवल कागजी आंकड़ों में खेल कर रही है. 


विकास पागल हो गया है
कांग्रेस पार्टी ने कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे के मंगलम अतिथि भवन में न्याय पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास पागल हो गया है. अगर विकास का असली रूप देखना है तो सीएम सिटी गोरखपुर में जाकर देखिए...पूरे प्रदेश में सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. 


चरम पर है महंगाई
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों का गन्ना मूल्य अभी भी मिलों पर बकाया है, उसका भुगतान नहीं हुआ है. लागत बढ़ गई है लेकिन चार साल से गन्ना मूल्य की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि डीजल- पेट्रोल महंगा हो गया है, सिलेंडर का मूल्य इतना बढ़ गया है कि खाना बनाना मुश्किल हो रहा है. महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, घर की रसोई का बजट गड़बड़ हो गया है.


यूपी में बनाने जा रहे हैं पूर्ण बहुमत की सरकार 
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि नौजवान सड़क पर नौकरी के लिए संघर्ष करने को मजबूर है. जिनको नौकरी दी गई है वो भी सड़क पर हैं क्योंकि उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है. अजय लल्लू ने 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी के गठबंधन के सवाल पर कहा कि 2017 में हमारी पार्टी ने एलायंस किया, उसमे पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है. इस बार हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे हमें विश्वास है कि यूपी में हम पूर्ण बहुत की सरकार बनाने जा रहे हैं. 



ये भी पढ़ें:  


Aziz Qureshi: कांग्रेस नेता ने मुसलमानों कहा बेगैरत, राक्षसों और दरिंदों से की सरकार की तुलना


Varanasi Prabudh Sammelan: सीएम योगी बोले- सनातन धर्म का केंद्र रही है काशी, सबको होती है गर्व की अनुभूति