Kushinagar News: उत्तर प्रदेश (UP) के कुशीनगर के कप्तानगंज थाना (Kaptanganj Police Station) क्षेत्र में एक सभासद ने पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने की कोशिश की. दरअसल, नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर 7 से दूसरी बार निर्वाचित सभासद सतीश यादव (Satish Yadav) उर्फ पिंटू यादव की तहसील गेट के दाएं तरफ नाले के उस पार काफी दिनों से फोटोकॉपी की दुकान है. मंगलवार को सभासद दुकान की तोड़ने के लिए जेसीबी लेकर नगर पंचायत कप्तानगंज के अधिशासी अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा और लेखपाल मारकंडे गुप्ता पहुंचे.


इस बीच अधिकारियों ने जब दबाव बनाना शुरू किया तभी अचानक सभासद ने गैलन में भरा पेट्रोल अपने हाथ में लेकर शरीर पर छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इससे अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद कप्तानगंज थाने के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए सभासद के हाथ से पेट्रोल भरा गैलन छीनकर दूर फेंक दिया और किसी बड़ी अनहोनी होने से रोक लिया. इसके बाद सभासद का दुकान बुलडोजर लगाकर पूरी तरह से जमीनदोंज कर दिया गया.


अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी


बता दें कि कुशीनगर में लगातार अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई हो रही है. इस दौरान अवैध अतिक्रमणों को बुलडोजर के जरिए गिराया जा रहा है. इससे पहले भी अगस्त महीने में विरवट कोन्हवलिया ग्राम सभा में सरकारी भूमि पर हुए पक्का निर्माण गिराकर अतिक्रमण हटवाया गया था. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की अगुवाई में की गई थी. इस मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात रही थी. वहीं कुछ महीने पहले ही कुशीनगर में कसया के तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने कहा था कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा. इसके बाद कई अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया था.


ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती में बीजेपी के पूर्व MLA संजय जायसवाल ने CM योगी को लिखा पत्र, सड़कों को ठीक कराने का किया आग्रह