Kushinagar News: कुशीनगर में शख्स ने नदी में लगाई छलांग, बीस घंटे से पुलिस कर रही तलाश, जाने क्या है पूरा मामला
UP Crime News: कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने टहलने की बात कहकर नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस ने शख्स की तलाश करनी शुरु कर दी है. करीब बीस घंटे से तलाश जारी है.
Kushinagar News: कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया. एक व्यवसाई ने चालक से गाड़ी रोकवाकर पनियहवा पुल पर टहलने की बात कहकर गंडक नदी में कूद गया. सूचना पर स्थनीय पुलिस और एसडीआररफ कि टीम व्यवसायी की तलाश में जुट गई. SDRF की टीम व स्थानीय नाविक जुटे रहे है. हालांकि, बीस घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रोग से ग्रसित थे.
जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के पनियहवा पुल से ठूठीबारी कस्बे के रहने वाले किराना व्यवसायी नागेश्वर रौनियार (55) आज सुबह (शुक्रवार) को अपने चालक मोहम्मद इब्राहिम के साथ कार से महराजगंज गए थे. चालक ने बताया कि सेठजी ने वहां से मदनपुर देवी दर्शन करने की इच्छा जताई. शाम को खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो उन्होंने अचानक लौटने की बात कही. जब पनियहवा पुल पर पहुंचे तो गाड़ी रोकवा दी और खैनी बनाने के लिए उतरें और उसके बाद पुल पर टहलने लगे.
इसी बीच एक ट्रेन गुजरी, उसके तुरंत बाद नदी में कुछ गिरने की आवाज आई. जब दौड़कर पहुंचा तो वह पानी में डूब रहे थे. बचाने की आवाज लगा रहे थे. चालक ने शोर मचाया तो तब वहां पर मौजूद लोग व सालिकपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिले. नाविकों से भी उनकी खोजबीन कराई गई.
पहले कर चुका जान देने की कोशिश-परिजन
खड्डा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय का कहना है कि ठूठीबारी के व्यवसायी के नदी में कूदने के बाद एसडीआरएफ व स्थानीय नाविक तलाश कर रहे हैं. बिहार पुलिस से भी तलाश करने के लिए संपर्क किया गया है. पनियहवा घाट पर मौजूद परिजनों ने बताया कि नागेश्वर रौनियार बहुत पहले से मानसिक बीमारी से ग्रसित थे और उनका गोरखपुर में इलाज चल रहा था. दो बार पहले भी जान देने की कोशिश की थी. उनके दो बेटे व दो बेटियां और पत्नी भी हैं. उनकी ससुराल बगहा में है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'उनकी सरकार में राम भक्तों पर चलाई गईं थी लाठियां' उन्नाव में डिप्टी सीएम केपी मौर्य का सपा पर हमला