Kushinagar Crime: कुशीनगर में संदिग्ध परिस्थियों में हुई शख्स की मौत, परिजनों के आरोप पर पुलिस जांच में जुटी
Kushinagar News: कुशीनगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मृतक का शव गांव में ट्रांसफार्मर के पास से बरामद हुआ है. पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
![Kushinagar Crime: कुशीनगर में संदिग्ध परिस्थियों में हुई शख्स की मौत, परिजनों के आरोप पर पुलिस जांच में जुटी kushinagar crime news police found death body file case and investigate ann Kushinagar Crime: कुशीनगर में संदिग्ध परिस्थियों में हुई शख्स की मौत, परिजनों के आरोप पर पुलिस जांच में जुटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/0e1850632d10e0981ee26b5d83e1831c1703401356594898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushinagara Crime News: कुशीनगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का शव शनिवार को शव गांव में ही ट्रांसफार्मर के पास जमीन पर पड़ा मिला. पुलिस को मृतक के पास से 85 हजार नकदी बरामद हुए है. वहीं जांघ पर चोट के निशान मिले हैं. परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल जिले के पडरौना थाना के जंगल खिरकिया निवासी शिवपूजन जायसवाल गुड़ का व्यवसाय करते हैं. गांव का उमेश गोंड उनका मुनीम था. शिवपूजन जायसवाल के कहने पर बृहस्पतिवार की शाम को डीसीएम से गुड़ लेकर चंदौली गया था. गुड़ बेचकर वह शनिवार की सुबह खिरकिया बाजार वापस आ गए और इसकी सूचना गुड़ व्यवसायी को दी. मृतक के साथ बनारस से तीन और व्यक्ति खिरकिया के मुख्तार, अमवा के सुदामा और भेखा भी आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन चारों ने खिरकिया बाजार में एक साथ चाय पीया और फिर अपने-अपने घर के लिए चले गए.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उमेश गांव के सुभाष बैठा के दरवाजे पर लगे ट्रांसफार्मर के पास की जमीन पर गिरे मिले. सूचना मिलने व्यवसायी के बेटे सुनील जायसवाल व उमेश के परिजन पहुंचे. वहां ई रिक्शा से लेकर जिला अस्पताल गए. वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उमेश को मृत घोषित कर दिया. परिजन उनके शव को लेकर वापस घर चले आए. परिजनों अंत्येष्टि के लिए जब उनके कपड़े उतारे तो उनकी जांघ के पास बड़ा और ताजा घाव दिखा.
इस पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने उमेश की हत्या की आशंका भी जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पडरौना के कोतवाल सुशील शुक्ला ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. लेकिन इस संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं है.
ये भी पढ़ें: UP News: ग्रैंड इवेंट की ग्रैंड रिहर्सल से पहले पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल, इस वजह से लिया गया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)