Kushinagar Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर बाड़ी नदी में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. घंटो की छानबीन के बाद पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है. शव मिलने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


घटना को लेकर बताया गया कि कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हुआ गांव के लोग आज सुबह लोग गांव से दक्षिण नदी के किनारे शौच के लिए गए तो सड़क पर खून गिरा दिखा. नदी के किनारे तक खून के निशान दिखाई दे रहे थे. इससे लोग अनुमान लगाने लगे कि किसी की हत्या हुई है. तब तक किसी ने नदी में शव देखा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तो उसका सिर गायब था.


घंटो खोजबीन के बाद नदी में ही कुछ दूरी पर उसका सिर मिला. मृतक की पहचान 22 वर्षीय मुमताज पुत्र शमशाद के रूप में हुई. मृतक के पिता पुलिस ने हत्या व साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज किया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. हालांकि, कोई सुराग नहीं मिलने पर वापस लौट गई. 


सूरत में रहकर करता था मजदूरी
परिजनों ने बताया कि रात को करीब आठ बजे खाना खाकर मुमताज सो गया था. यहां उसकी हत्या हुई है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है. जबकि, ग्रामीण इस नृशंस हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लड़कों ने बताया कि मुमताज बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी था. शनिवार को भी इसी ग्राउड पर उन लोगों के साथ क्रिकेट खेला था. क्या पता था कि उसकी हत्या हो जाएगी. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सूरत में रहकर मजदूरी करता था. वे दिवाली की छुट्टियों पर अपने गांव आया था और कुछ दिनों में वापस जाने की तैयारी में था.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस संबंध में कसया के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि सिर कटी लाश नदी से बरामद की गई है. उसकी पहचान कोल्हुआ निवासी मुमताज के रूप में हुई है. परिजन अभी कुछ नहीं बता पा रहे है. जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'BJP सांसद की सदस्यता होगी खत्म'- अजय राय का दावा, बताई ये खास वजह