UP Crime News: कुशीनगर (Kushinagar) में सैनिक की बहन को चाकू के बल पर अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात रामकोला थाना क्षेत्र के मोतीपाकड़ गांव की है. आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराने की नीयत से युवती पर डोरे डाले जा रहे थे. मंसूबे में सफल नहीं होने पर विशेष समुदाय के आधा दर्जन लोगों ने घटना को अंजाम दिया. युवती को चाकू के बल पर अगवा कर लिया गया. मां के साथ खेत की ओर जा रही युवती को बदमाश बोलेरो में जबरदस्ती बिठाकर फरार हो गए.


फिल्मी स्टाइल में युवती का अपहरण


युवती की मां के शोर मचाने पर गांववाले इकट्ठा हो गए. लोगों के जुटने से पहले बदमाश फरार हो चुके थे. युवती के पिता ने रामकोला थाना में तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि मोतीपाकड़ गांव निवासी एक दलित युवती पर विशेष समुदाय के युवकों की नजर महीनों से थी. विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक युवती का धर्म परिवर्तन करना चाहते थे. हसीन सपने दिखाकर एक युवक डोरे डालने में लगा था.


सैनिक भाई सिक्किम में ड्यूटी पर है तैनात


दलित युवती का सैनिक भाई सिक्किम में तैनात है. मंशा में सफल नहीं होने पर विशेष समुदाय से जुड़े आधा दर्जन लोगों ने खतरनाक प्लान बना लिया. युवती की मां ने बताया कि खेत की ओर जाते समय बीस वर्षीय बेटी को बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग मुंह दबाकर उठा ले गए. पीड़िता की मां का कहना है कि सभी आरोपी गांव के हैं. अपहृत युवती के छोटे भाई ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग चाकू लेकर आए थे.


मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तब तक बदमाश युवती को लेकर जा चुके थे. सीओ कसया कुंदन सिंह का कहना है कि सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पांच संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस युवती को जल्द बरामद कर लेगी. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. 


Agra Crime: नाबालिग को नानी ने बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में, खुलासे से पुलिस भी हैरान