Kushinagar News: कुशीनगर में डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, लापरवाह कर्मचारियों पर लिया एक्शन
UP News: कुशीनगर में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कलेक्टर ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया. कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर एक्शन लिया.
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) में जल जीवन मिशन (Jeevan Mission) के तहत हो रहे कार्य में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत में बताया गया था कि, गांव में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है. जिसकी शिकायत पर डीएम ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही लापरवाही पाए जाने पर संबंधित संस्था को ब्लैक लिस्टेड करते हुए दोषी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की.
जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार
शिकायत मिली थी कि सुकरौली ब्लॉक के भगवान पुर बुजुर्ग में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को सम्बन्धित संस्था कर्मचारी सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहे है. डीएम उमेश मिश्रा ने उक्त गांव का औचक निरीक्षक किया.
निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी, गांव में बिछाए गए पाइपों को मानक के हिसाब से नहीं बिछाया गया था. साथ ही ओभर हेड टैंक, रिट्रोफिटिंग, सोलरपम्प हाउस, बोरिंग ड्रिलिंग और पाइपलाइन में कमी पाई गई. कमी मिलने पर कार्यदायी संस्था मेसर्स एनसीसी को ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दिया गया.
लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज
ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि अभी तक उनको नल के कनेक्शन नहीं मिले हैं. जिसपर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई करने के बाद तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में छात्रों की पढ़ाई का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने स्कूल में उपस्थित पंजिका मिड डे मील, साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही स्कूल में गंदगी मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. इसके अलावा गांव में कोटेदार द्वारा लाभार्थियों को कम राशन मिलने की सूचना पर कोटेदार को निलंबित करने का निर्देश दिया. डीएम के इस कार्रवाई से सम्बंधित विभागों में हड़कम्प मच गया है.
ये भी पढे़ं: Ghazipur News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल पर जा सकते हैं कर्मचारी, गाजीपुर में हुई बैठक में बनाई रणनीति