कुशीनगर: शनिवार को हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. तीनों शूटरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद में कल बिहार के धर्मेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और मौके पर छुड़ाने गए एक व्यक्ति को भी शूटरों ने गोली मार दी थी.
बिहार के कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र यादव किसी काम से समउर बाजार गए थे. शाम लगभग 5 बजे समउर-तमकुही मार्ग पर स्थित शराब भट्टी के पास एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी कनपट्टी और सीने में गोलियां मार दीं.
इसी बीच खेत से लौट रहे समउर बाजार के बंगला टोला निवासी रामदयाल चौहान (65 वर्षीय) ने बदमाशों को टोका तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस के लिए यह घटना बड़ी चुनौती बन गई थी. आज पुलिस अधीक्षक ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. इस खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को 25 हजार का नकद पुरस्कार भी दिया और 50 हजार के पुरस्कार के लिए डीआईजी को पत्र अग्रसारित किया.
कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र का समउर बाजार कल शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा था. पल्सर सवार तीन बदमाशों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कनपटी और सीने में गोलियां उतार दी. इस दौरान गुजर रहे एक बुजुर्ग द्वारा बीच बचाव किए जाने पर उसे भी गोली मार दी. दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. यह खबर पूरे क्षेत्र मे फैलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे.
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 04 मई 2020 को भूमि विवाद के कारण मृतक धर्मेन्द्र यादव एवं 10 अन्य के द्वारा अपने रिश्ते के चाचा रामभवन यादव की हत्या कर दी गई थी. जिसके संदर्भ में रामभवन के पुत्र अखिलेश यादव द्वारा थाना बिजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) में मु0अ0सं0 66/2020 धारा 147/148/149/323/341/324/325/320 भादवि0 11 व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था. जिसमें 6 अभियुक्त गिरफ्तार हो गए थे. मृतक धर्मेन्द्र यादव पुत्र काली यादव व चार अन्य फरार थे. कल उनकी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आज जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है वे- 1. अजय यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव 2. पंकज यादव पुत्र सुभाष यादव 3. राजू यादव पुत्र सुभाष यादव सभी निवासीगण खुटहां थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज(बिहार) के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
यूपी: 72 घंटे बाद इस तरह पकड़ा गया बलिया का खलनायक, पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी कहानी