कुशीनगर. कुशीनगर में सोमवार को मॉब लिचिंग की घटना घटी थी. युवक को गोली मारकर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने घर के छत पर घेर लिया, इसके बाद पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के हाथों से छीनकर बदमाश की पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भीड़ बदमाश को पीटती रही और पुलिस देखती रही. दरसअल तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा में सोमवार की सुबह घर के बाहर बैठे शिक्षक को एक स्कूटी सवार बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद बदमाश मृतक के घर के छत पर जाकर हवाई फायर कर दहशत फैलाने का प्रयास करने लगा.


पुलिस के सामने युवक को पीटती रही भीड़


सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया लेकिन घेराबंदी करके खड़े ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीटकर हमलावर को मौत के घाट उतार दिया. जबकि पुलिस बेबस खड़ी मूकदर्शक बनी रही. ग्रामीणों के आक्रोश के मद्देनजर मौके पर पुलिस व ग्रामीणों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी हुई थी. पुलिस के सामने भीड़ हत्यारोपी को पीट रही थी, इसका वीडियो भी सामने आया था. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने पहले तो गलत बयान दिया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी ग्रामीणों द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गई लेकिन शाम होते ही जैसे एक वीडियो सामने आया कि युवक पुलिस कस्टडी में है, और ग्रामीण उसको पीट रहे हैं. उसके बाद एसपी ने एसएचओ तरयासुजान को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया और पूरे मामले में जांच बैठा दी है.


कुशीनगर में जिस आर्यमन यादव को भीड़ ने पीटकर मार डाला, वह गोरखपुर के नंदानगर दरगहिया का रहने वाला था. उसके पिता उमेश यादव प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं. आर्यमन अपनी महिला मित्र से मिलने कुशीनगर गया था. इसी बीच विवाद हुआ और गोलीबारी में शिक्षक गुड्डू सिंह की जान चली गई. इसी आरोप में भीड़ ने पीटकर आर्यमन की हत्या कर दी.


महिला मित्र का जन्मदिन मनाने कुशीनगर आया था


आपको बता दें कि सैनिककुंज में रहने वाली महिला के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी. वह आर्यमन के स्कूल में पढ़ती थी. सोमवार को छात्रा का जन्मदिन था और लॉकडाउन होने की वजह से वह परिवार के साथ अपने गांव तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा कुशीनगर अपने गांव चली आई थी. उसका जन्मदिन मनाने के लिए आर्यमन घर से निकला था. आर्यमन ने रविवार की रात डेढ़ बजे तक उससे बातचीत कर जन्मदिन की बधाई भी दी थी. आर्यमन के पास पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर थी जिसे वह लेकर भाई की स्कूटी से गया था. इतनी सुबह बेटे को जाता देख मां अनिता देवी ने टोका भी था लेकिन आर्यमन ने दोस्त के घर जाकर नए जिम के बारे में जानकारी जुटाने की बात कह कर बात टाल दी थी.


बड़े भाई का बयान..


बड़े भाई की माने तो आर्यमन स्कूटी से सोनबरसा पहुंचा और वहां से अपने एक दोस्त को साथ ले लिया. फिर कुशीनगर गया था. जब घटना हुई तो आर्यमन का साथी भाग निकला. उधर, आर्यमन को पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन भीड़ ने उसे खींच कर उसकी हत्या कर दी. आर्यमन का बड़ा भाई अभिषेक बीटेक कर रहा है. तरयासुजान पुलिस ने सबसे पहले अभिषेक को ही फोन कर सूचना दी थी. आर्यमन यादव नंदानगर के ही एक स्कूल में इंटर का छात्र था. वह कब घर से लाइसेंसी पिस्टल निकालकर अपने पास रख लिया इसकी भनक तक माता-पिता व भाई को नहीं लग सकी. भाई के मुताबिक आर्यमन ने कहा था कि वह दोस्त जिज्ञासु के घर जा रहा है. वह सुबह साढ़े पांच बजे ही घर से निकला था. उस वक्त पिता सुबह टहलने गए थे. जब काफी देर तक आर्यमन नहीं लौटा तो खोजबीन की गई. उसका मोबाइल फोन बंद जा रहा था. इसी बीच कुशीनगर से फोन आ गया. पता चला कि भीड़ ने आर्यमन की पीटकर हत्या कर दी है.


पिता ने कहा..कुशीनगर जाने की बात समझे से परे


पिता उमेश का कहना है कि बेटे ने ऐसा कैसे कर दिया यह समझ से परे है. वह सिर्फ दोस्तों के ही घर जाता था. घर से अकेले कुशीनगर तक जाने की बात तो समझ में ही नहीं आ रही है. अभी भी उसकी मौत का यकीन नहीं हो रहा है. सूचना मिलते ही कलेजा फट गया. आर्यमन पिता का लाइसेंसी पिस्टल लेकर क्यों गया था, इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल सका है. अगर उसे सिर्फ महिला मित्र का जन्मदिन मनाना था तो पिस्टल की जरूरत क्या थी. कहीं ऐसा तो नहीं कि उसे पहले से आशंका थी कि घरवाले विरोध कर सकते हैं जिस वजह से पिस्टल लेकर गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. आर्यमन के एक दोस्त ने बताया कि आर्यमन काफी दिनों से लड़की के घर पर आता जाता था. यही वजह है कि उसे जन्मदिन के साथ ही उसके गांव की पूरी जानकारी थी. लड़की के घरवाले भी आर्यमन और लड़की की दोस्ती के बारे में जानते थे.


ये भी पढ़ें.


आजम खान को मिली हाईकोर्ट से राहत, हमसफ़र रिसॉर्ट गिराए जाने के आदेश पर लगी रोक


नोएडा: भाई की फीस माफ कराने गई युवती के साथ स्कूल प्रबंधक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज