Kushinagar News Today: कुशीनगर में सरकारी एंबुलेंस 108 कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एंबुलेंस में सवार मरीज के परिजन ड्राइवर और एक अन्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. 


वीडियो में मरीज के परिजन ड्राइवर और कर्मचारी से कह रहे हैं कि आपको पेपर पहले मांगना चाहिए. आप बीच रास्ते से ऐसे कैसे घायल व्यक्ति को वापस लौटा सकते हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर मरीज को लौटा कर वापस ले आया था. वीडियो वायरल होने के बाद कुशीनगर स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी होने लगी है. 


घटना की वीडियो वायरल
पूरे मामले की वीडियो बनाने वाले मरीज के परिजन ने बताया कि 5 जनवरी को शाम 7 बजे एक्सीडेंट हुआ था, इसके बाद आनन-फानन में सीएचसी दुदही में एडमिट कराया गया था. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके एंबुलेंस को कॉल किया गया. 


मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ड्राइवर ने हम लोगों से गांव का नाम पूछा. नाम बताने पर कहा कि आप ही लोगों के लिए आए हैं. रास्ते में उसने कहा कि इस मरीज को नहीं बैठाना था, दूसरे मरीज को बैठाना था. इसके बाद उसने एंबुलेंस मोड़ दिया. परिजनों के कापी मिन्नतों के बाद भी ड्राइवर नहीं माना और गंभीर अवस्था में वापस दुदही ले आया.


'एंबुलेंस कर्मी गलतफहमी का शिकार'
इस संबंध में सीएमओ सुरेश पटारिया ने बताया कि गलतफहमी की वजह से घायल मरीज दूसरे एंबुलेंस में बैठ गया था. ड्राइवर ने जब उनकी डिटेल मांगी तब पता चला कि गलत मरीज एंबुलेंस में आ गया है. इसके बाद लौटकर जिसने एंबुलेंस को काल किया था, उसको लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचा. साथ में यह मरीज भी आया. हालांकि ड्राइवर की इंसानियत मरने के सवाल पर सीएमओ ने कोई जवाब नहीं दिया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुशीनगर जिले के तमकुही तहसील के दशहवा गांव निवासी आदित्य साहनी का 5 जनवरी को एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही में इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने  घायल आदित्य को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 


परिजनों ने मरीज जिला अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल किया. इसी दौरान एक और घायल युवक ने भी एंबुलेंस के लिए कॉल किया था. आदित्य के परिजनों ने बाहर खड़ी एंबुलेंस में घायल युवक को बैठा लिया. डॉक्टर ने घायल युवक के परिजनों से गांव का नाम पूछा और उसे बैठा लिया. 


बाद में एंबुलेंस ड्राइवर और कर्मचारी ने आधार कार्ड और पर्ची देखकर पता लगाया कि गलत व्यक्ति एंबुलेंस में सवार हो गया था. इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर वापस लेकर उसे दुदही सीएचसी पहुंचे. मौके पर मौजूद जहरुद्दीन अली ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दी. हालांकि बाद में दोनों घायलों को एंबुलेंस ड्राइवर ने जिला अस्पताल पहुंचाया था.


ये भी पढ़ें: शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई तारीख, 5 मार्च को अगली सुनवाई