Kushinagar News: कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र अंतर्गत हाई टेंशन तार में गन्ना लदी ट्राली टकराने से पांच लोग करंट की चपेट में आ गए. हादसे के बाद खेत में अफरा तफरी मच गई. करंट लगने से अचेत हुए लोगों को सीएचसी पर लोग ले गए,जहां तीन की हालत गंभीर बताकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है, जबकि दो की हालत ठीक बताई जा रही है. खेत से ट्राली को सड़क पर चढाने के दौरान धक्का देते समय हादसा हुआ.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बसहिया उर्फ कप्तानगंज गांव के टोला बभनौली के पूर्व प्रधान भगवत गुप्ता के खेत में ट्राली पर सोमवार को गन्ना लादा गया. खेत से सड़क पर चढ़ने के दौरान ट्राली-ट्रैक्टर को भगवत गुप्ता,चौथी प्रसाद, बृझन प्रसाद, श्याम बदन,लाल बचन धक्का दे रहे थे. सड़क के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार से गन्ना लदी ट्राली टकरा गई.
पांच लोग करेंट के चपेट में
करंट लगने से पांच लोग इसके चपेट में गए. लोग शोर मचाते हुए दौड़े और उपकेंद्र पर इसकी जानकारी दी. तत्काल बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. जमीन पर गिरे करंट की चपेट में आने वालों को सीएचसी पर लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने पूर्व प्रधान भगवत गुप्ता, लाल बच्चन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि चौथी प्रसाद, बृझन प्रसाद और श्याम बदन की हालत गंभीर बताकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मौके पर जुटे लोग आक्रोशित हो गए और बिजली निगम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे.
तार के ढीले होने से हुआ हादसा
गांव वालों का कहना है कि जिस हाई टेंशन तार से गन्ना लदी ट्राली टकराई है. वह तार काफी नीचे है. इसकी शिकायत कई बार बिजली निगम एसडीओ और जेई से शिकायत किया गया गया है. बावजूद ढीले तार को अभी तक ठीक नहीं किया गया. बिजली निगम के एसडीओ सुनील कुमार पाल ने बताया कि करंट से पांच लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. ढीले तार को ठीक करा दिया जाएगा. इसके लिए जेई को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही जिलाधिकारी के आदेश को ट्रैक्टर ट्राली वाले ठेंगा दिखा रहे है. आये दिन ट्रॉलियों पर ओभर लोड गन्ना लादकर दुर्घटना को दावत दे रहे है.
ये भी पढ़ें: Basti Crime News: बस्ती जिले में एक दिन में तीन शव मिलने से मचा हड़कंप, एक की पहचान, जांच में जुटी पुलिस