कुशीनगर जाली नोट कांड में सपा के बाद अब कांग्रेस फंसी? पूर्व अध्यक्ष अजय लल्लू को जारी होगी नोटिस!
उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर में जाली नोट कांड मामले में सपा के बाद अब कांग्रेस भी फंसती नजर आ रही है. दावा है कि यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस नोटिस भेजेगी.
Kushinagar Fake Currency News: उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के नेता रफी खान की गिरफ्तारी के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस नोटिस भेज सकती है. नकली नोट कांड मामले में पुलिस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को भी पूछताछ के लिये नोटिस भेजेगी.
कुशीनगर नक़ली नोट मामले में SP संतोष मिश्रा ने इस मामले में टेरर लिंक से इनकार नहीं किया. इस मामले में पुलिस ने नेताओं के सम्बन्धों से इनकार नहीं किया है. एसपी मिश्रा ने कहा कि जो भी होगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि कई ऐसे नेता हैं जिनकी पिक्चर इन अपराधियों के साथ आई हैं. उनकी भी जांच होगी.
एसपी ने इस केस में D कंपनी के संबंधों से भी इनकार नहीं कियाहै. कुशीनगर पुलिस की टीम नेपाल भेजी जाएगी. इसके अलावा विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच होगी.
अजय लल्लू पर क्या बोले एसपी कुशीनगर?
दरअसल, अजय लल्लू की तस्वीर गिरफ्तार आरोपी औरंगज़ेब के साथ सामने आई है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी के सभी संबंधों की तलाश जारी है. कुशीनगर के पुलिस कप्तान ने कुछ नेताओं से पूछताछ की बात मानी.
अजय लल्लू पर कुशीनगर के पुलिस कप्तान ने कहा कि अजय लल्लू को नोटिस भेजेंगे. उनसे पूछताछ करेंगे. एसपी ने आरोप लगाया कि वह भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. अजय लल्लू हों या कोई कितना भी बड़ा रसूखदार छोड़ा नहीं जायेगा.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोले?
दूसरी ओर अजय लल्लू ने पुलिस की नोटिस के सवाल पर कहा है कि वह मुझे नोटिस भेजकर देखें. लल्लू ने कहा- नोटिस का पूरा जवाब दिया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुशीनगर पुलिस जांच को भटकाने का काम कर रही है.इस मामले को पुलिस राजनीतिक और धार्मिक रंग देने का काम कर रही है. कुशीनगर पुलिस ऊपरी दबाव में मेरे ऊपर बयान दे रही है. मैं पूछताछ का पूरा और माकूल जवाब दूंगा. पुलिस सही जांच करें
नकली नोटों के कारोबार में भाजपा विधायक पीएन पाठक ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि रफी खान आईएसआई से जुड़ा है. वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के संपर्क में था. उन्होंने आरोप लगाया कि रफी और नौशाद नेपाल से अवैध हथियारों और नक़ली नोटों के जाल का कारोबारी था.
यूपी उपचुनाव: योगी सरकार ने मुस्लिम BLO को हटाया! सपा नेता का नामों के साथ बड़ा खुलासा