Kushinagar News: उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर में जाली नोट कांड मामले में पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को नोटिस भेजने की बात कही है. अब इस पर अजय कुमार लल्लू ने प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस को चेतावनी दी है. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुझे नोटिस देकर देखे पुलिस.
लल्लू ने कहा कि नोटिस का पूरा जवाब दिया जायेगा. यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुशीनगर पुलिस जांच को भटकाने का काम कर रही है.
पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस इस मामले को राजनीतिक और धार्मिक रंग देने का काम कर रही है. लल्लू ने कहा कि कुशीनगर पुलिस ऊपरी दबाव में मेरे ऊपर बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि मैं पूछताछ का पूरा और माकूल जवाब दूंगा. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की सही जांच हो.
अजय लल्लू ने की पोस्ट
इससे पहले इस मामले में अजय कुमार लल्लू ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कुशीनगर पुलिस पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कुशीनगर पुलिस ने जिन जाली नोटों के कथित आरोपियों को प्लास्टर लगा व्हील चेयर पर परेड कराई, वही आरोपी पेशी के बाद बिना प्लास्टर के खुद के पैरों पर पुलिस के साथ जा रहे हैं. वीडियो में यह स्पष्ट है. डीजीपी उत्तर प्रदेश को बताना चाहिए कि क्या यह प्लास्टर महज दिखावा था? पीआर था? कोई एजेंडा था? जनता सच जानना चाहती है.
कुशीनगर जाली नोट कांड में सपा के बाद अब कांग्रेस फंसी? पूर्व अध्यक्ष अजय लल्लू को जारी होगी नोटिस!
वहीं इस मामले में सपा ने कहा है कि योगी सरकार, धर्म और पार्टी देखकर काम कर रही है. सपा नेता उदयवीर ने कहा था कि भाजपा में आकर लोग पाक साफ़ हो जातें हैं और दूसरी पार्टी के लोग सताये जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी अपने स्तर पर जांच करायेगी.