Kushinagar News: यूपी (UP) के कुशीनगर (Kushinagar) में कप्तानगंज चीनी मिल (Kaptanganj Sugar Mill) पर पिछले पेराई सत्र के बकाए को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. सपा (SP) नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह (Radheshyam Singh) की अगुवाई में किसानों ने कप्तानगंज तहसील में विरोध प्रदर्शन किया.


इस दौरान किसानों ने कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों के बकाए गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद सपा नेताओं ने रामकोला गन्ना आंदोलन में शहीद हुए दो किसानों के शहीद स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.


आपको बता दें कि 10 सितंबर 1994 में गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर रामकोला चीनी मिल के सामने गन्ना किसानों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो किसानों की मौत हो गई थी.


शहीद हुए किसानों की याद में हर साल रामकोला चीनी मिल परिसर में किसान शहीद दिवस मनाया जाता है. किसान शहीद दिवस के दिन पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में किसानों ने कप्तानगंज तहसील में विरोध प्रदर्शन करके कप्तानगंज चीनी मिल पर बकाया 44 करोड़ रुपये के भुगतान को कराने की मांग की.


ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य को फिर मिला सपा से ऑफर, अखिलेश यादव के बाद अब इस बड़े नेता कहा- नयी शुरुआत करिए


पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने की सरकार से ये मांग


पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि कप्तानगंज चीनी मिल पर पिछले पेराई सत्र का किसानों का लगभग 44 करोड़ रुपया बकाया है. इसके बावजूद चीनी मिल प्रबंधन ने मिल को बंद करने की घोषणा कर दी है.


अब इस क्षेत्र के गन्ना किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार कप्तानगंज शुगर मिल को वित्तीय सहायता दे, जिससे ये शुगर मिल चल सके और किसानों के बकाए का भुगतान भी हो सके.


ये भी पढ़ें- Levana Hotel Fire Case: लेवाना होटल अग्निकांड में बड़ा एक्शन, 19 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई, देखें लिस्ट