Kushinagar News: कुशीनगर जिले में गन्ना सप्लाई टिकट नहीं मिलने और दो दिन से तौल नहीं होने से नाराज किसानों ने सोमवार को छितौनी केन यूनियन के पुर्नहा बुजुर्ग तौल केंद्र पर हंगामा किया. किसानों ने पहले गन्ना व पत्तियां जलाकर विरोध जताया और नारेबाजी की. उसके बाद केंद्र के तौल इंचार्ज और चौकीदार को कुर्सी में रस्सी से बांध दिया. दस मिनट तक तौल इंचार्ज विवेक शुक्ल और चौकीदार शमशेर अंसारी को रस्सी से बांधे रखा. 


किसान पिपराइच चीनी मिल प्रबंधन को कोसते हुए घर चले गए. करीब दो घंटे तक केंद्र पर अफरातफरी मची रही. पिपराइच चीनी मिल का गन्ना तौल केंद्र विशुनपुरा ब्लॉक के पुर्नहा बुजुर्ग गांव में है. इस तौल केंद्र को पुर्नहा बुजुर्ग, मठिया प्रसिद्ध तिवारी, घूरछपरा और पुर्नहा मिश्र समेत चार गांवों का गन्ना आवंटित किया गया है. चीनी मिल के जिम्मेदारों की लापरवाही से किसान परेशान हैं. सरकारी व्यवस्था होने के कारण कोई सुधार भी नहीं हो रहा है. 


गन्ने की तौल नहीं होने से किसान नाराज


समय से पर्ची नहीं आने की वजह से समय से किसानों के गन्ना की तौल नहीं हो पा रही है. इस केंद्र से रविवार से गन्ने की तौल बंद पड़ी है. किसानों को पिछले पांच दिनों से पर्ची नहीं मिल पा रही है. तौल यार्ड में गन्ना लदी करीब 30 ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार को भी खड़ी थी. गन्ने की तौल और पर्ची नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे तौल केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया था. 


दस मिनट बाद दोनों को मुक्त किया


नाराज किसानों ने यार्ड में ही गन्ना और पत्तियां जलाकर चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद नाराज किसानों ने तौल इंचार्ज विवेक शुक्ल और चौकीदार शमशेर अंसारी को कुर्सी में रस्सियों से बांधकर विरोध जताया. हालांकि, दस मिनट बाद किसानों ने दोनों को रस्सियों से मुक्त कर दिया. तौल केंद्र पर करीब दो घंटे तक हंगामा और अफरा तफरी मची रही. 


क्या कहा तौल इंचार्ज ने?


तौल इंचार्ज ने बताया कि मेरे साथ किसानों ने गलत किया है. दस मिनट तक मुझे और चौकीदार को रस्सियों से बांधा गया था. चीनी मिल में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अधिक होने से पांच दिन से सप्लाई टिकट जारी नहीं हो रहा है. इसमें मेरा क्या कसूर है. तौल केंद्र पर 26 किसानों ने बिना पर्ची के ही गन्ना लदी ट्राॅली खड़ी कर दी है. इनके अलावा केवल तीन किसानों के पास पर्ची है. मेरा रस्सियों में बंधे वीडियो को भी वायरल कर दिया गया है. मेरी काफी मानहानि हुई है. मैं नौकरी छोड़ने वाला हूं.  


किसानों का कहना है है कि पिपराइच चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही के कारण समय से गन्ना आपूर्ति के लिए पर्ची नहीं मिल पा रही है. दो दिनों से गन्ने की तौल भी नहीं हो पा रही है. गन्ना ट्रालियों पर पड़े सूख रहा है. शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है.  


ये भी पढ़ें- 


ABP Cvoter Survey: अमेठी में स्मृति ईरानी की सीट पर क्या होगा, रायबरेली सीट पर क्या है रिपोर्ट? UP की इन VVIP सीटों के ओपिनियन पोल ने किया हैरान