कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में रिहायशी एरिया में स्थित अवैध पटाखा गोदाम में बुधवार को विस्फोट हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, सात लोग घायल हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि कुशीनगर जिले के कप्तानगंज कस्बे के आर्य समाज मंदिर वार्ड में एक मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखों का गोदाम था.
सिलेंडर से हुआ विस्फोट
सिंह ने बताया कि गोदाम में रखे सिलेंडर से विस्फोट हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि, सात लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का किया. अब काबू पा लिया गया है. रिहायशी इलाके में पटाखा गोदाम बनाने पर कार्रवाई की जाएगी.
क्षतिग्रस्त हो गए कई मकान
स्थानीय लोगों के अनुसार, कस्बे के वार्ड नंबर 11 आर्य समाज मंदिर निवासी जावेद के घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था. बुधवार सुबह घर के अंदर तेज धमाका हुआ. आसपास के मकान भी इस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके के बाद पूरे कस्बे में अफरातफरी मच गई. चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई.
दहशत में थे लोग
जानकारी मिलने पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस मकान के अंदर घुसी तो चारों तरफ ईंट, बारूद और अन्य सामान बिखरे पड़े थे. पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गए और लोगों की मदद से आग को काबू करने में जुट गए. आग की लपटें देखकर आस पास के लोग दहशत में थे.
यह भी पढ़ें: