Jata Shanker Tripathi Facebook Post: कुशीनगर में खड्डा के पूर्व बीजेपी विधायक जटाशंकर त्रिपाठी (Jata Shanker Tripathi) का फेसबुक पोस्ट सोशल सोशल मीडिया पर वायरल है. पोस्ट में धर्म को अफीम बताया गया है. आधिकारिक अकाउंट से की गई विवादित टिप्पणी ने साधु संतों को नाराज कर दिया है. अलबत्ता बीजेपी नेता वायरल पोस्ट से किनारा करते नजर आ रहे हैं. कैमरे के सामने बोलने से बीजेपी नेताओं ने दूरी बना ली है. गौरतलब है कि बीजेपी की सरकार ने अयोध्या में 24 लाख दीपक जलाकर भगवान राम की नगरी को रोशन किया. कुशीनगर जनपद में भी नारायणी नदी के तट पर 21 हजार दीपक जलाकर दिवाली मनाई गई.


बीजेपी के पूर्व विधायक ने धर्म को बताया 'अफीम'


ऐसे में पूर्व विधायक के फेसबुक पोस्ट को सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वायरल पोस्ट पर पथलेश्वर मंदिर के महंत सत्येंद्र गिरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की मानसिकता निम्न स्तर की हो गई है. ऐसी मानसिकता को ठीक किया जाना चाहिए. उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से विवादित फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेने की मांग की है.




वायरल पोस्ट पर साधु-संतों ने दी जताई नाराजगी


वायरल पोस्ट के सिलसिले में बीजेपी नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की गई. कैमरे पर बोलने से बीजेपी नेताओं ने इंकार कर दिया. बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. दिवाली के दिन लक्ष्मी देवी पर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित पोस्ट चर्चा में है. स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. अब बीजेपी नेता विवादित पोस्ट कर सुर्खियों में आ गए हैं. पोस्ट में शाहरुख खान की चर्चित फिल्म जवान को भी देखने की भी अपील की गई है. 


Swami Prasad Maurya: देवी लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी कर घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य की आई सफाई, जानिए क्या कहा